बेघरों का शहर में हंसिया प्रदर्शन

ऋषिकेश।
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ ने शहर में हंसिया प्रदर्शन किया। साथ ही भूमिहीनों को पट्टे देने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी न सुनी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 104
रेलवे स्टेशन परिसर में एकत्रित होकर प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों ने हाथों में हंसिया लेकर प्रदर्शन किया। जुलूस निकालते हुए पुराना बस अड्डा मार्ग, हीरालाल माग, तिलक रोडए हरिद्वार मार्ग, मायाकुंड, त्रिवेणीघाट, रेलवे मार्ग होकर वापस धरना स्थल पर पहुंचे। प्रकोष्ठ के संयोजक विजयपाल रावत ने कहा कि बेघर नया आबाद ग्रांट एक्ट की तर्ज पर भूमि पट्टे देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है।
प्रदर्शनकारियों में सोहन सिंह रौतेला, सुमित चौधरी, मधु बिजल्वाण, सविता देवी, बबीता देवी, विमला पंवार, सरला देवी, कुसुमनाथ, रामेश्वरीए नीला विश्वास, राधा वर्मा, मुलायम सिंह, बलवंत सिंह, फकीरचंद, लोकेन्द्र, राहुल कुमार, छोटेलाल, सतपाल, तारा देवी, अनिता शमा, राजकुमारी आदि शामिल थे।