ऋषिकेश।
फायर सर्विस ऋषिकेश ने शनिवार को श्यामपुर स्थित एनडीएस पब्लिक स्कूल और शहर में रेलवे रोड स्थित हरिचंद कन्या इंटर कॉलेज में फायर सर्विस ड्रिल का अभ्यास हुआ। इस दौरान दोनों ही स्कूलों में अग्निशमन के उपकरणों का बेहतर इस्तेमाल, उपकरणों की क्षमता और प्रकार, आग की घटनाओं से पहले की सावधानियां, आग बुझाने में पानी और फोम कंपाउंड का प्रयोग आदि के बारे में डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई। फायरमैन भरत कुमार और नरेश सिंह ने स्कूली बच्चों को आग की घटनाओं के वक्त विशेष सावधानी बरतने को भी कहा।
इस दौरान अग्निशमन अधिकारी हरिचंद्र मिश्रा ने कहा कि आग लगने पर छोटी से छोटी सावधानी भी हादसे को विकराल होने से रोक सकती है। इसके लिए घर, बैंक, प्रतिष्ठान और सार्वजनिक जगहों पर लगे फायर उपकरणों का दुरुस्त होना जरूरी है। बताया कि जागरूकता सप्ताह के तहत 20 अप्रैल तक बैंक, लालतप्पड़ में औद्योगिक इकाइयों और व्यापारिक कॉप्लेक्स आदि में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आखिरी दिन शहर में जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी।