ज्योति स्पेशल स्कूल में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

ऋषिकेश।
ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी और ज्योति स्पेशल स्कूल के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों के विकास के लिए कराई जाने वाली गतिविधियों को मॉडल के रूप में दिखाया गया। इत्ती सी खुशी, इत्ती सी हंसी, इत्ता सा टुकड़ा चांद का गीत पर बच्चों की नृत्य प्रस्तुति लोगों के दिल को छू गई। जोड़ी दौड़ में छात्र सक्षम, फ्रॉग रेस में खुशी व बैलेंस रेस में कृष्णा अव्वल रहे। क्ले मॉडलिंग में बच्चों ने अपने मन के चित्रों को मिट्टी पर आकार दिया। कार्यक्रम में मनोहरकांत ध्यानी, दीप शर्मा, विनय उनियाल, वचन पोखरियाल, भगतराम कोठारी, ऊषा रावत, आईडी जोशी, डीबीपीएस रावत, गोविंद सिंह रावत, विमला रावत, संदीप गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, श्रीचन्द शर्मा, रंजन अंथवाल, कमलेश भाटिया, सावित्री क्षेत्री, शशी राणा, मंजू शुक्ला, उपदेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।