डोईवाला।
डोईवाला में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर तीन लाख की नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शहजान अली पुत्र स्वर्गीय मतलूब हसन निवासी टाउन एरिया ऑफिस (डोईवाला) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दो नवंबर की सुबह करीब दस बजे देहरादून स्थित अपनी बहन के घर परिवार समेत गए थे। यहां एक अस्पताल में उनकी माता भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह जब घर पर काम करने वाली किरन मौके पर पहुंची तो दरवाजे खुले हुए मिले। इस पर किरन ने घर के बगल में ही रहने वाली उनकी सास को इसकी जानकारी दे दी। इसकी सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गए तो देखा कि घर में रखी तीन लाख की नकदी, सोने का हार, कड़ा, चैन और गले का लॉकेट समेत कीमती सामान गायब था। पीड़ित शहजान की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जयदेव आर्य ने बताया कि आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।