मायाकुंड स्थित वृंदावन आश्रम पर कब्जा करने की नीयत पर कोतवाली पुलिस ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ऋषिकेश गिरी शिष्य गोलोकवासी निवासी वृंदावन आश्रम मायाकुंड ऋषिकेश को तहरीर में बताया कि गोपालाचार्य, सुरेंद्र, अजय यादव, गुलुरेनी शाह, गुड्डू शाह, संजय शाह, मुन्ना शाह, धनीलाल शाह, सुनील मेहतो, जितेंद्र शाह, सिकंदर शाह सभी निवासी कृष्णकुंज, मायाकुंड, ऋषिकेश कई बार वृंदावन पर कब्जा करने की नीयत से प्रयास कर चुके हैं। इस दौरान उक्त ने आश्रम में रहने वालों के साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।