किशोरी ने केरोसिन डालकर की खुदकुशी, मौत

ऋषिकेश।
कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर इलाके में एक किशोरी ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली। आनन-फानन में परिजनों ने उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए किशोरी को जौलीग्रांट रेफर किया। dnews-files-2014-01-why-do-people-commit-suicide-by-fire-140127-670x440-jpg
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को भल्ला फार्म श्यामपुर में किराए के मकान में रहे एक परिवार की किशोरी ने स्वयं को आग लगा दी। घटना के दौरान किशोरी की मां व भाई घर पर ही मौजूद थे। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पा रहा है। श्यामपुर चौकी प्रभारी आशीष गुसाईं ने बताया कि आरती (17) पुत्री जितेंद्र निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर ने शुक्रवार की सुबह खुद पर कैरोशिन डालकर आग लगा दी। घटना के दौरान किशोरी का भाई व उसकी मां दूसरे कमरे में थे। चीखपुकार सुनकर परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी 90 प्रतिशत झुलस गई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। देर शाम पुलिस ने किशोरी की मौत की पुष्टि की।