ऋषिकेश।
भारत विकास परिषद ऋषिकेश शाखा ने स्वामी नारायण मिशन सोसायटी के संस्थापक डॉ. स्वामी नारायण दास को चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
चंद्रेश्वरनगर स्थित स्वामी नारायण मिशन सोसायटी के आश्रम परिसर में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद के प्रदेश सहसचिव इंद्र कुमार गोदवानी ने बताया कि स्वामी नारायण दास पिछले कई सालों से होम्योपैथिक पद्धति से असहाय लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने उनके कार्यों की सराहना की। कहा कि हम सबको उनसे सीख लेनी चाहिए। इस दौरान परिषद की ओर से डॉ. स्वामी नारायण दास को स्मृति चिन्ह दिया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रमेश चंद जैन, जितेन्द्र आंनद, अनुराग शर्मा, अशोक रस्तोगी, दीपक धमीजा, योगेश तिवाड़ी, मदन रयाल, कमल कुमार जैन आदि मौजूद थे।