आठ जनवरी से वृहद रूप से शुरू होगा ऋषिकेश व्यापार महासंघ का सदस्यता अभियान

ऋषिकेश व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों के आग्रह पर सदस्यता अभियान चला कर ऋषिकेश क्षेत्रबाजार व गोल मार्केट में छूटे दुकानदारों को सदस्यता दिलवाई।

महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमने सदस्यता अभियान रोक रखा था और वृहत रूप से सदस्यता अभियान आठ जनवरी से शुरू करवाया जायेगा परन्तु क्षेत्र रोड व गोल मार्केट हमारे कुछ दुकानदार भाई सदस्य बनने में छूट गये थे उनको आज पुनरू सदस्यता अभियान चलाकर महासंघ का सदस्य बनाया गया।

सह संयोजक नवल कपूर मे कहा कि अब तक महासंघ में 878 सदस्यों ने अपनी सदस्यता ली है और जल्द ही नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता प्रारम्भ कर सदस्य बनाने का कार्य किया जायेगा, सदस्यता हमारी जारी रहेगी साथ ही फरवरी माह के अंत तक सदस्यता सूची भी जारी कर मार्च के माह चुनाव की प्रक्रिया विधिवत रूप से चला कर चुनाव सम्पन्न करवाये जायेंगे।

सदस्यता अभियान में गढ़वाल ट्रक यूनियन सचिव जयेन्द्र रमोला, प्रॉपर्टी डेवलपर्स ऐसोशिएसन अध्यक्ष अजय गर्ग, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स प्रवक्ता दीपक जाटव, क्षेत्र रोड व्यापार संगठन अध्यक्ष राजेश भट्ट,स्वर्णकार संघ उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार,बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,मेन बाजार व्यापार संघ महामंत्री ललित सक्सेना,नागेन्द्र सिंह,रमनप्रीत सिंह, अतुल सरीन, सरदार चन्द्रमोहन नारंग, संजय पंवार, रमन अरोड़ा, राजपाल ठाकुर ,अशोक डंग आदि मौजूद थे ।

ऋषिकेश में व्यापारिक संगठन की एका को तेज हुए प्रयास

ऋषिकेश में व्यापारियों की एकजुटता को प्रयास तेज हो रहे है। विगत दिनों अलग-अलग संगठनों की बैठक के बाद अब व्यापारियों में एकता देखने को मिल रही है। इसका स्वागत प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने भी किया है। जिलाध्यक्ष ने इसे व्यापारियों की संगठन में घर वापसी बताया है।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में हमारे व्यापार मंडल के परिवार के कुछ साथी हमसे अलग हो गए थे और उन्होंने अपना अलग व्यापारी संगठन बना लिया था यदि आज वह एकता के इस मंत्र के साथ अपने घर वापसी करना चाहते हैं तो हम इसका हृदय से स्वागत करते हैं।

वर्तमान में अभी चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। केवल नगर में सदस्यता अभियान किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी व्यापारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के संविधान एवं नियमानुसार चुनाव की घोषणा सदस्यता अभियान के उपरांत कर दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय स्तर का एक मात्र लोकतंत्रिक संघठन है जिसमे प्रत्येक तीन वर्षो में अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव होते है, वर्तमान में प्रदेशभर में 367 इकाइयां कार्यरत हैं इसका मुख्यालय हल्द्वानी में हैं और हमारे प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र माहेर और महामंत्री प्रकाश मिश्रा हैं। बताया कि संगठन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबद्ध है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा है इस वर्ष चुनाव वृहद स्तर पर हो रहें है। जिसमें नगर का प्रत्येक व्यापारी इस चुनाव में मतदाता होगा। मतदान संभवत दिसम्बर माह में होगा।