एसडीएम से की कोयल घाटी तिराहे पर डिवाइडर बनाने की मांग

कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेक तिवारी ने ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे कोयल घाटी तिराहे पर डिवाइडर बनाने को लेकर उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सोपा। जिसमें उन्होंने कहा कि हरिद्वार रोड पर डिवाइडर बनाने के लिए पहले भी मांग की गई थी लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मांग को अनसुना कर दिया। जिसका खामियाजा दीपावली की रात को देखने को मिला।

कोयल घाटी किराए पर डिवाइडर ना होने से दो लोगों की जान चली गई। डिवाइडर ना होने से यहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऋषिकेश हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पर गड्ढे के साथ ही कई खामियां नजर आती है। जिसको अभिलंब ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से कोयल घाटी तिराहे पर अभिलंब डिवाइडर लगाने की मांग की है। जिससे सड़क हादसे पर रोक लगाई जा सके।

खराब इंजन को बदलना छोड़ सही डिब्बे बदल रही मोदी सरकारः खरोला


मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कटाक्ष किया है। बोले, मोदी सरकार का इंजन खराब हो चुका है, खराब इंजन को बदलने के बजाए सरकार डिब्बे बदलने पर ध्यान दे रही है।

खरोला, ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मंत्री पद से हटाकर मोदी सरकार ने इस बात पर मुहर लगा दी है की कोरोना काल में लाखो लोगो की मौत की जिम्मेदार वे खुद है, इसके अलावा कानून मंत्री, शिक्षा मंत्री आदि अहम मंत्रालय के मंत्रियों को हटाना ये स्पष्ट करता है की मोदी सरकार की उलटी गिनतिया शुरू हो गई है।

खरोला, ने कहा की केंद्र सरकार से उत्तराखंड को नए मंत्रिमंडल विस्तार से काफी उम्मीद दी, पर उत्तराखंड वासियों की उम्मीद में पानी फेरते हुए निशंक को शिक्षा मंत्रालय से हटाकर व अजय भट्ट को केंद्रीय राज्यमंत्री देकर राज्य के भाजपा नेताओं की केंद्र में पैठ को भी उजागर कर दिया।

खरोला, ने कहा की जब कोरोना काल में अन्तराष्ट्रीय मिडिया ने केंद्र सरकार को आयना दिखाकर सरकार के नाटकीय कामकाज से देश दुनिया को रूबरू कराया तब सरकार ने देश वासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की सुध ली, और अब जब अन्तराष्ट्रीय पटल पर समूचे देश की छवि धूमिल हो चुकी है उस वक्त प्रधानमंत्री ने खुद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को दे देना चाहिए था पर देश की जनता को बरगलाने के लिए इंजन के डब्बो को बदलने का कार्य कर रही है।

खरोला, ने कहा की देश की जनता मोदी सरकार की निति और नियत से वाकिफ हो चुकी है और आने वाले राज्यों के चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी।

कांग्रेस ने किया दिलीप सिंह बगियाल को सम्मानित


छिद्दरवाला में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सेना में अधिकारी बने दिलीप सिंह बगियाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिलीप ने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। युवाओं को दिलीप से प्रेरणा लेनी चाहिए। बताया कि दिलीप सेवानिवृत्त पूर्व फौजी सुरेश सिंह बगियाल के पुत्र हैं। उन्हें 20 जाट रेजीमेंट जयपुर में तैनाती मिली है।

सम्मानित करने वालों में किसान सहकारी समिति के सभापति पदम सिह बगियाल, फूल सिह बगियाल, भगत सिंह बगियाल, जगत सिह बगियाल, हरि सिह बगियाल, सुरेन्द्र बगियाल, रामसिंह बगियाल, अमन पोखरियाल, गोकुल रमोला, रविन्द्र राणा, मनोज पंवार आदि शामिल रहे।