स्थानीय लोगों को कंबल बांटे

श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में स्वामी भवात्मा नन्द पुरी के शिष्य डॉ शिव कुमार ओझा के सहयोग से स्थानीय जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद एवं समाजसेवी विनोद जुगलान ने कहा कि कलियुग में मानव सेवा ही माधव सेवा है। जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं उन्हें समाज हित में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर पचास से अधिक लोग लाभार्थी रहे।
मौके पर स्वामी अमृतानन्द सरस्वती, स्वामी विष्णु परमा नन्द सरस्वती, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुन्दर मुंडेपी, प्रशान्त भट्ट, कैलाश बलोधी, संदीप रानाकोटी, नागा सन्यासी कैलाश गिरी, मोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

वन विभाग के वन्यजीव सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। चित्रकला में नालंदा शिक्षण संस्थान के आयुष राणा और निबंध में आकाश जेठूड़ी प्रथम स्थान पर रहे।
बुधवार को वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत श्यामपुर स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान में रचनात्मक प्रतियोगिताएं हुई। इनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। निबंध लेखन में प्रियंका नेगी ने बाजी मारी। जबकि शिखा बडोला, तनुश्री रावत, सृष्टि पैन्यूली क्रमशः द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहे। चित्रकला में पल्लवी भारती द्वितीय, शुभम तृतीय, आयुष पैन्यूली ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख विनोद जुगलान एवं वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत ने वन्यजीव के समापन से पहले वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया। मौके पर वन दरोगा स्वयंबर दत्त कंडवाल, वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा, नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय, प्रधानाध्यापिका राम प्यारी कलूड़ा, टेक सिंह राणा, वीरेंद्र रयाल, विक्रम नेगी, रुचिका चौहान, प्रवेश सकलानी, अरविंद बडोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।