छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप खुलने से राहत मिलीं

हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला में खुले अमरावती फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने संयुक्तरुप से किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छिद्दरवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलने से लोगों को राहत मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप खुलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरने वाले लोगों को सहूलियत भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अभूतपूर्व प्रयासों से उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
पेट्रोल पंप के उद्घाटन से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पेट्रोल पंप की स्वामी एवं कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा, पूर्व दर्जा धारी सुरेंद्र मोघा, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मेयर अनीता मंमगाई, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, हितेश शर्मा, राकेश अग्रवाल, विशाल कक्कड़, इंद्र कुमार गोदवानी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, ग्राम प्रधान शोबन कैंतुरा, पूर्व सदस्य जिला पंचायत विमला नैथानी, डॉ डीके श्रीवास्तव, रमन रांगड, प्रशांत चमोली, नितिन सक्सेना, प्रिंस रावत, समा पंवार, बलविंदर सिंह, ग्राम प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान रोहित नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रधान संगठन व जनप्रतिनिधियों ने जताया स्पीकर का आभार, टोल प्लाजा निरस्त होने की खुशी में की आतिशबाजी

हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फॉर्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त कराये जाने की घोषणा के बाद प्रधानसंगठन व जनप्रतिनिधियों ने आतिशबाजी कर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। मौके पर स्पीकर को फूल माला व मिष्ठान भी खिलाया गया।

नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा ना लगाए जाने के निर्णय पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। स्पीकर ने कहा कि जब से उन्हें इस बात का ज्ञात हुआ है कि नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा लग रहा है तब से लगातार उन्होंने मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, लोक निर्माण विभाग के सचिव, एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि चाहे प्रधान संगठन के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने की बात हो या लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं एनएचएआई के अधिकारियों से निरंतर चर्चा वार्ता करने की बात हो लगातार टोल प्लाजा न बनाए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की है। कहा कि एक ही प्रोजेक्ट में इतने नजदीक टोल प्लाजा का कोई औचित्य नहीं था, ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों के समय व पैसे की बर्बादी होती। उन्होंने टोल प्लाजा न लगाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

कुल लोग केवल 2022 की तैयार कर रहेः भगवान सिंह
मौके पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि विधानसभा के अथक प्रयासों से टोल प्लाजा न लगने के निर्णय का क्षेत्रवासी स्वागत कर रहे हैंै, उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्पीकर की लोकप्रियता से दुखी हैं और केवल 2022 की तैयारी कर रहे हैं।

स्पीकर को ही जाता है श्रेयः सोवन सिंह
जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोवन सिंह कैंतूरा ने इसका श्रेय स्थानीय विधायक एवं स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधान संगठन द्वारा धरना समाप्त करने की विधिवत घोषणा कर दी गई है।

टोल प्लाजा पर सिर्फ राजनीति कीः चमन पोखरियाल
इस अवसर पर प्रधान चमन पोखरीयाल ने संबोधन में कहा है कि टोल प्लाजा को लेकर कुछ लोग केवल राजनीति कर रहे हैं उनको जनता की समस्या एवं दुःखों से कोई भी सरोकार नहीं है।

जिला महामंत्री भाजपा सुदेश कंडवाल के संचालन में चले कार्यक्रम में रायवाला प्रधान सागर गिरी, चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, छिदरवाला प्रधान कमलजीत कौर, भट्टोंवाला प्रधान दीपा राणा, खैरी कला प्रधान चमन सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, गुमानीवाला उप प्रधान राजेश व्यास, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी,श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, शौकत अली, राजू नरसिम्हा, कनिष्ठ प्रमुख विनोद रांगड, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, पंकज पाल, मुकेश गोनियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, विजय शर्मा, पंकज पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, गीता नेगी, विजय राम पेटवाल, मनजीत सिंह, नागेंद्र चैहान, सुमन चैहान, शैलेंद्र रांगड, हरीश पैन्यूली, अनीता राणा, शम्मा पवार, रजनी विष्ट, नीलम चमोली, कविता शाह, राजेश जुगलान, रमेश शर्मा, विजय जुगलान, बीमा बंगवाल, सतपाल सैनी, राम बहादुर क्षेत्री, राकेश चंद्र राय आदि उपस्थित थे।