सत्यवीर तोमर ने हिन्दू जागरण मंच ऋषिकेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया

हिन्दू जागरण मंच ऋषिकेश महानगर की कार्यकारिणी का आज विस्तार किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने बताया कि अध्यक्ष राहुल सिंह नेगी, महामंत्री सनोज सिंह, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, लाल सिंह, शुभम अरोड़ा, आशुतोष चौहान, मंत्री सुमित नेगी, अजय बिष्ट, धर्मेन्द्र नेगी, जगदीश जाटव, संपर्क प्रमुख नितिन चौधरी, प्रचार प्रमुख (मीडिया प्रभारी) ललित सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश राणा को बनाया गया।
वहीं, हिन्दू जागरण मंच (युवा वाहिनी) में अध्यक्ष रवि जाटव, महामंत्री आकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विपुल चौहान, प्रदीप कुमार, आदेश जाटव, जगदीश जाटव को बनाया गया। जबकि मंत्री आदेश पाण्डेय, सागर जाटव, प्रियरंजन झा, सुधांशु गोयल, प्रचार प्रमुख (मीडिया प्रभारी) विनोद बिश्नोई को बनाया गया है।

पार्षद की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू जागरण मंच ने पुलिस का फूंका पुतला

तीर्थनगरी में घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की कोशिश व भ्रूण हत्या के जैसे मामले में पार्षद शौकत अली व उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू जागरण मंच ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। पहले चरण के आंदोलन में हिजामं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए। वहीं, पुलिस का पुतला बनाकर आग के हवाले भी किया।

हिजामं के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर के नेतृत्व में लोग दून तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां हाथों में पुलिस का पुतला लेकर प्रदर्शन किया गया। ऋषिकेश पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसी बीच पुतले पर आग लगाई गई। सत्यवीर तोमर ने कहा कि पुलिस मामले में ढील दे रही है, आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जब भी पुलिस से वार्ता की गई, तो प्रयास की बात कहकर टाल दिया गया। कहा कि वहीं आरोपी चैकन्ने हो गए है।

नैनीताल हिजामं की टीम सक्रिय
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने को नैनीताल का रूख कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हिंदू जागरण मंच ने अपनी नैनीताल की टीम को सक्रिय कर दिया है। तोमर के अनुसार नैनीताल टीम को पार्षद व आरोपियों के फोटो उपलब्ध करवा दिए गए है। उनका दावा है कि नैनीताल पहुंचते ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिजामं ने पुलिस के सामने जताई नाराजगी, पार्षद की अरेस्टिंग न होने पर दी आंदोलन शुरू करने की धमकी


हिंदू जागरण मंच शनिवार से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करने जा रहा है। पार्षद शौकत अली व उसके साथियों की अरेस्टिंग न होने से आक्रोशित हिजामं कार्यकर्ताओं ने आज ऋषिकेश कोतवाली में अपनी नाराजगी जताई। साथ ही शनिवार से आंदोलन की शुरूआत करते हुए प्रथम चरण में पुलिस के खिलाफ पुतला दहन की घोषणा की।

हिजामं के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के सम्मुख अपनी बात रखी। कहा कि शुक्रवार तक पार्षद की गिरफ्तारी की बात पुलिस की ओर से कही गई। मगर, पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी। उन्होंने आईडीपीएल चैकी इंचार्ज कुलदीप पंत पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। कहा कि कुलदीप पंत लगातार आरोपियों के संपर्क में है, मगर गिरफ्तार नहीं कर रहे। वहीं, कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने हिजामं कार्यकर्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया। मगर, हिजामं कार्यकर्ता नहीं माने। इसी बीच जय श्री राम के नारे भी कोतवाली परिसर में गूंजने लगे।

सत्यवीर तोमर ने कहा कि काफी इंतजार के बाद अब हिजामं शनिवार से पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर रहा है, प्रथम चरण में पुलिस का पुतला दहन किया जाएगा। मौके पर पार्षद राजेंद्र बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

पार्षद के खिलाफ कोतवाली पहुंचा हिंदु जागरण मंच, ऋषिकेश पुलिस को आरोपी

बीते रोज पार्षद शौकत अली पर एक परिवार के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ता आज कोतवाली ऋषिकेश आ पहुंचे। उन्होंने पार्षद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को ज्ञापन दिया।

हिजामं के सत्यवीर तोमर ने कहा कि पार्षद शौकत अली पर गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। लिहाजा पार्षद की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सोमवार तक पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार को पुलिस के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्षद को पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता का संरक्षण प्राप्त है, जो गिरफ्तार करने से पुलिस बच रही है।

वहीं, पार्षद शौकत अली ने भी अपना पक्ष स्पष्ट किया है, पार्षद ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए कहा है कि मारपीट की घटना जरूर हुई है, मगर न ही वह स्वयं और उनके परिजन शिकायतकर्ता के घर गए और न ही डंडे और ईंट से मारपीट की गई। मामले दोनों पक्षों की ओर से सुलह की ओर बढ़ रहा था। मगर, जानबुझकर मामले को तूल दिया जा रहा है, पार्षद ने बताया कि वह स्वयं तब इस मामले में आए, जब तक घटनाक्रम निपट चुका था। पार्षद ने यह भी कहा कि गर्भवती महिला वाली बात भी झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।