यूटर्न के दौरान सड़क के दोनों ओर लगा जाम, चालक फरार

हरिद्वार राजमार्ग पर जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास एक ट्रक अचानक यूटर्न लेते समय एक दीवार से टकरा गया। इस दौरान हाईवे पर दोनों छोर पर वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। जाम लगने की सूचना मिलने पर आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट के अंतराल के बाद ट्रक को हटाया गया। तब जाकर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही चालू हो पाई। वहीं जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने बताया की घटना की जानकारी उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। बताया कि फैक्ट्री के पास वाहनों को पार्क करने की जगह भी नहीं है। यहीं नहीं इस स्थान पर यूटर्न की भी जगह नहीं है। ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

एनएच स्थित श्यामपुर फाटक पर जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, पुलिस ने तैयार किया प्लान

ऋषिकेश पुलिस ने श्यामपुर फाटक पर लगने वाले लगभग दो किलोमीटर लंबे जाम से निजात दिलाई है। पुलिस ने मार्ग को वनवे किया। साथ ही भारी वाहनों के आवागमन के लिए समय निर्धारित किया गया। पुलिस ने यहां से अतिक्रमण भी हटाया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जनपद देहरादून के थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहे के निकट विगत दिनों पूर्व जाखन पुल के क्षतिग्रस्त होने से उक्त मार्ग पर यातायात के संचालन हेतु पुल के समीप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुचारू की गई थी। मगर छह सितंबर की रात्रि से उक्त वैकल्पिक मार्ग भी भारी वर्षा के कारण नदी में अत्यधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का संचालन पूर्ण रूप से बाधित है। आम जनमानस की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था करते हुए रूट प्लान तैयार किया गया है। जिसमें ऋषिकेश से देहरादून एवं देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला समस्त यातायात वाया श्यामपुर फाटक होते हुए जाएगा।

बताया कि समस्त श्यामपुर फाटक से होकर गुजरने पर श्यामपुर फाटक पर यातायात का अत्यधिक दबाव हो जाने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।

एसएसपी जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी के निर्देश पर श्यामपुर फाटक पर यातायात के लिए योजना बनाई। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा बैरियर एवं रस्सों की सहायता से राजमार्ग को दो भागों में वितरित कर लगभग 2 किलोमीटर मार्ग को वनवे किया गया। भारी वाहनों के आवागमन हेतु रात्रि नौ बजे से सुबह आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

बताया कि भारी वर्षा एवं जलभराव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन गड्ढों को भरवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर स्थित दुकानों के सामने से अतिक्रमण को हटाया गया।

गोदाम संचालक की हरकतों से लग रहा जाम

ऋषिकेश।
हरिद्वार रोड का लिंक मार्ग होने और प्राइवेट बसों के हरिद्वार जाने के लिए मुख्य मार्ग होने से इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक रहता है। रेलवे रोड पर एक प्राइवेट गोदाम पर आने-जाने वाले माल वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम लगना आम बात है। सड़क पर लोडिंग होने और कर्मचारियों के दोपहिया वाहन खड़े होने से आधी सड़क तो पहले ही घिर जाती है। वहीं छोटे माल वाहन गोदाम से माल भरने के लिए सड़क पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं जिससे इस पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
स्थानीय लोग गोदाम संचालक को कई बार मौखिक रूप से वाहनों को सड़क पर पार्क नहीं करने की हिदायत दे चुके हैं। बावजूद इसके गोदाम से पहली गाड़ी बाहर नहीं आ पाती है कि दूसरी गाड़ियां सड़क पर लग जाती हैं। एक दिन में दो से तीन ट्रक और 10 से 12 छोटी-बड़ी गाड़ियां प्रतिदिन लोड हो रही हैं। यह मार्ग हरिद्वार रोड का लिंक मार्ग है। प्राइवेट बसें चीला मार्ग से हरिद्वार जाती है। वे इसी मार्ग का उपयोग करती हैं।

सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों से स्थानीय लोग परेशान हैं। इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक है। बावजूद इसके सड़क पर वाहन खड़े हो रहे हैं। सड़क पर वाहन खड़ा रहने से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। पुलिस को मामले का संज्ञान लेना चाहिए।
हरीश तिवाड़ी, स्थानीय सभासद नगर पालिका ऋषिकेश।