मिशन हौसला के जरिए पुलिस के जज्बे को सलाम, लोगों की मदद में अद्भुत योगदान

कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में तमाम लोगों के समक्ष कई परेशानियां देखने को मिल रही है, किसी परिवार में सभी संक्रमित है, तो दवाई कौन लाकर दें, तो कहीं आक्सीजन की कमी से जूझता परिवार, इसके अलावा राशन की समस्या। ऐसे में ऋषिकेश पुलिस मिशन हौसला अभियान के जरिए इन जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री पहुंचा रही है। ऋषिकेश पुलिस के लिए एक सलाम तो बनता है।
बीते रोज के कुछ मामले-

1. रेलवे रोड निवासी अशोक माथुर ने पुलिस को कॉल कर बताया कि आदर्शनगर निवासी 78 वर्षीय विनोद कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनके साथ फिलहाल उनकी बहू रहती है। जो ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और ले जाने में असमर्थ है। पुलिस ने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध कर बुजुर्ग के घर तक पहुंचाया।

2. गोविंदनगर निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी 80 वर्षीय पत्नी को तेज बुखार आ रहा है। वे दोनों घर पर अकेले रहते हैं। अधिक उम्र होने के कारण दवाई लाने में असमर्थ है। पुलिस ने उनके घर पहुंचकर दवाई उपलब्ध कराई।
3. शांतिनगर निवासी सोनू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनके 65 वर्षीय पिता कोरोना संक्रमित हैं। वे घर पर ही आइसोलेट हो गए है। रात को उनका ऑक्सीजन लेवल 70 तक गिर गया। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उन्हें ले जाया गया। लेकिन यहां अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया है। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के जरिए बुजुर्ग को एम्स में पहुंचाया।
4. नजीबाबाद अदब सिटी हरिद्वार रोड जिला बिजनौर यूपी से काॅलर महबूब अहमद ने काॅल कर बताया कि उनकी पत्नी का इलाज एम्स से चल रहा है। मगर, प्रतिबंध के बीच वह दवाई लाने में असमर्थ है, ऐसे में पुलिस आरक्षी कमल जोशी ने हरिद्वार बस स्टाॅप पहुंचकर रोडवेज बस के जरिए दवाई पहुंचाई।
5. भट्टोवाला श्यामपुर निवासी राजेंद्र रावत ने काॅल कर ऋषिकेश कोतवाली में सूचना दी। बताया कि वह पांच दिन से पाॅजीटिव है, सांस लेने में तकलीफ है और आक्सीजन की आवश्यकता है, पुलिस ने तत्काल उन्हें आक्सीजन मुहैया करवाई।

कोविड कर्फ्यू में बिना वजह घूम रहे 27 वाहन सीज

ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू का पालन करवाते हुए दोपहर दो बजे अनावश्यक घूमने वाले 27 वाहन को पुलिस ने सीज किया है।

कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक, दोपहर दो बजे अनावश्यक रूप से घूमने वाली 27 गाड़ी, स्कूटी, मोटरसाइकिल चालकों के वाहनों को सीज किया गया है।

तीर्थनगरी में अनावश्यक बाहर घूम रहे छह वाहन हुए सीज

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अनावश्यक घर से बाहर घूमने पर छह वाहनों को सीज किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना वजह घर से बाहर ने निकलिए। सरकार की कोविड को लेकर दी हुई गाइडलाइन का पालन कीजिए।

कोतवाल रितेश शाह ने अपनी टीम से साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। दोपहिया और चैपहिया वाहन को रोककर पूछताछ की गई। साथ ही यह जांचा गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं। कोतवाल रितेश शाह ने नेतृत्व में टीम ने छह वाहनों को सीज किया है। पुलिस की यह कार्रवाई प्रत्येक रोज रहेगी।

ऋषिकेशः कोविड मरीज और सीनियर सिटीजन की मदद को जारी हुआ हेल्प लाइन नंबर

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस बुजुर्ग और कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए हेल्पिंग हैंड बने है। पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर 9897244109 जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर अकेले रहने वाले व्यक्तियों को दवाइयां, राशन और गैस आदि जरूरत की वस्तुएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। खासकर बुजुर्गों के लिए यह समय किसी संकट से कम नहीं है। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने घरों में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन और व्यक्तियों की मदद का बीड़ा उठाया है। उन्हें जरूरत का सामान लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। एक कॉल पर उनके सामने सामान उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए एक उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल की टीम गठित की गई है। यह हर समय सेवा के लिए तत्पर रहेगी। कोतवाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

24.25 ग्राम स्मैक के साथ दो अरेस्ट, एक लाख अनुमानित कीमत

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अवैधा नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर एक लाख रूपये की स्मैक बरामद की हैं, पुलिस की स्मैक की मात्रा 24.25 ग्राम बताई है। मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

कोतवाल रितेश शाह के अनुसार, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते देर रात मनसा देवी फाटक के समीप बाईपास रोड ऋषिकेश से चेकिंग के दौरान दो लड़को को अवैध 24.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल ने आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय कौशल कश्यप निवासी अमित ग्राम गली नंबर एक श्यामपुर ऋषिकेश और 29 वर्षीय शंकित बॉस निवासी मालवीय नगर गली नंबर 4 आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई हैं पूछताछ में बताया कि बरेली से सस्ती लेकर ऋषिकेश में तीन गुने दाम में बेचा करते है।

ऋ़षिकेश पुलिस ने 13 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में देहरादून का एक व्यक्ति 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अरेस्ट हुआ। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। सायंकालीन चैकिंग के दौरान रेलवे ब्रिज देहरादून रोड ऋषिकेश के पास एक कार नंबर को रोककर चेक किया तो उसके अंदर अवैध 13 पेटी (624 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपी की पहचान 37 वर्षीय आशीष गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी किराएदार प्रदीप वालिया, 24 ईसी रोड, डालनवाला, देहरादून के रूप में कराई।

63 मकान मालिकों से सत्यापन न कराने पर छह लाख तीस हजार रूपए का चालान

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र में 63 मकान मालिकों के चालान किरायेदारों के सत्यापन न कराने पर काटे है। इनसे पुलिस ने छह लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि श्यामपुर चैकी क्षेत्र में किरायेदारी सत्यापन को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान गुमानी वाला, मनसा देवी, गुलाटी प्लॉट और गुर्जर प्लॉट में सत्यापन की जांच की गई। बताया कि कुल सत्यापन 277 किए गए। इनमें 63 चालान न्यायालय के किए गए हैं, जिनमें छह लाख तीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

126 दुपहिया वाहनों का पुलिस ने चालान कर जुर्माना वसूला

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने 126 दुपहिया सीज किए गए।

कोतवाल रितेश साह की नेतृत्व में पुलिस टीम ने यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों पर शिंकजा कसा। श्यामपुर चैकी, आईडीपीएल क्षेत्र, कोयलघाट तिराहे, हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल, नटराज चैक और चंद्रभागा पुल पर दुपहिया वाहन को रोका गया। इस दौरान पुलिस ने चालाकों से वाहन संबंधित दस्तावेज चेक किए। साथ ट्रिपल राइडिंग, बैगर डीएल, मास्क न होने पर चालान की कार्रवाई। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरती। पुलिस की औचक कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ ने गलियों से वाहनों को निकालने में समझदारी समझी। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस की कार्यवाही का विवरण

1- कुल वाहन सीज- 126( एक सौ छब्बीस)

2- चालान माननीय न्यायालय- 32(बत्तीस)

3- कुल चालान- 158(एक सौ अठावन)

ऋषिकेशः सप्ताह में दो दिन कैंप लगाकर जनता की समस्याओं को जानेंगे एसपी देहात

अब सप्ताह में दो दिन एसपी देहात ऋषिकेश कोतवाली में जनता की समस्या को सुनेंगे। आज कोतवाली में एसपी देहात से जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों ने मुकालात की। इसके बाद एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया।

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर ऋषिकेश कोतवाली में सप्ताह में दो दिन बुधवार और बृहस्पतिवार को एसपी देहात बैठेंगे। आज एसपी देहात स्वतंत्र कुमार ने स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों की बैठक ली। इसके बाद घाटों का निरीक्षण किया।

कर्नाटक के लोग बनाते थे महिलाओं को निशाना, ऋषिकेश में पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली पुलिस बनकर भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं को लूटने वाले गैंग के तीन लोगों को कोतवाली ऋषिकेश ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किए गए लोगों को ईरानी गैग का सदस्य बताया है। आरोपियों ने बीती छह जनवरी को रेलवे रोड से एक महिला को अपना शिकार बनाया था।

दरअसल, अरविंद जैन पुत्र स्व. प्रेमचंद्र जैन निवासी 75 जीवनीमाई मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश ने तहरीर में बताया था कि 6 जनवरी 2021 की शाम उनकी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी। रेलवे रोड भगवान भवन के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पत्नी को बातों में उलझा कर कुछ आभूषण ठग लिए और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नेपाली तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान मिसकिन पुत्र मंसूर अली और मौसीन खान पुत्र फिरोज खान दोनों निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटक तथा तीसरे की पहचान शेख अबू तोराब पुत्र अख्तर अली निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटक के रूप में कराई।

पुलिस के अनुसार आरोपियों शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया है। साथ ही सोने व चांदी के नकली गहने भी बरामद किए है।

पूछताछ में हुआ नकली पुलिस का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिसकिन ने बताया कि वह मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हैं। वह लोग भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में अकेली महिला की तलाश करते हैं। इसके पश्चात हममे से एक आदमी अपने को पुलिस वाला बताकर महिला के पास जाकर बोलता हैं कि आपको साहब बुला रहे हैं। जिस पर वह आदमी महिला को हम में से एक अन्य आदमी के पास लाता है, तथा हमी में से तीसरा आदमी वहां से गुजरता है। जिसे बैठा व्यक्ति बुलाता है और कहता है कि आप इस तरह आभूषण पहनकर न घूमें आपके साथ घटना हो सकती है। आप इन्हे उतारकर लिफाफ मे रखकर ले जाओ और घर जाकर पहन लेना। इस पर वह व्यक्ति अपने आभूषण उताकर बैठे व्यक्ति को दे देता है। जिन्हे बैठा व्यक्ति अपने पास रखे एक लिफाफे में रखकर उसे लिफाफा दे देता है और वह व्यक्ति लिफाफा को जेब में रखकर आगे बढ़ जाता है। इस दृश्य को देखकर बुुजुर्ग महिला विश्वास में आ जाती है जिस पर बैठा व्यक्ति बुजुर्ग महिला से भी यही कहता है और बुजुर्ग महिला अपने पहने गहने उताकर बैठे व्यक्ति को दे देती है। जिस पर बैठा व्यक्ति उसके गहनों को अपने पास रखे लिफाफे में रखकर अपने बैग में पूर्व से रखे उसी प्रकार के नकली ज्वेलरी को हूबहू लिफाफे में रखकर महिला को धोखे से पकड़ा देता है व महिला विश्वास कर कि यही वह लिफाफा है अपने घर चली जाती है तथा हम लोग वहां से खिसक जाते है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम
खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल रितेश साह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, कांस्टेबल प्रवीण सिन्धू, नवनीत सिंह नेगी, मनोज कुमार, सन्दीप छाबड़ी, अनित कुमार शामिल रहे।