लोस चुनाव परिणामः दून तिराहे पर ऋषिकेश में भाजपाईयों का जश्न

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ प्रत्याशियों के विजयी होने पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। इस दौरान मिष्ठान खिलाकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया।

दून तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व मे विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच गयी और जनता ने रिपोर्ट कार्ड को हाथों हाथ लिया। जनता यशस्वी पीएम को फिर देश का नेतृत्व करते देखना चाहती है, क्योंकि मोदी ने देश का मान विदेश मे भी आगे बढ़ाया है। बताया कि भाजपा परिवार और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह संभव हुआ है और सभी फिर पूरी ऊर्जा के साथ जनसेवा कार्यों मे आगे बढ़ेंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, नितिन सक्सेना, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, पार्षद रीना शर्मा, उषा जोशी, राधे जाटव, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदीप दुबे, संजय शास्त्री, इंद्र कुमार गोदवानी, संदीप शास्त्री, जगावर सिंह, ललित जिंदल, दीपक बिष्ट, प्रदीप कोहली, विशाल कक्कड़, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, लल्लन राजभर, शंभू पासवान, दीपक बिष्ट, रूपेश गुप्ता, रंजन अंथवाल, अतुल शर्मा, प्रवीण रावत आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
————————
ऋषिकेश विधानसभा से सर्वाधिक जीत का मार्जन होने पर कार्यकर्ताओं का जताया आभार
ऋषिकेश। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऋषिकेश विधानसभा से सर्वाधिक जीत का अंतर रहने पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बता दें कि ऋषिकेश विधानसभा से सर्वाधिक लगभग 52 000 से अधिक मतों का अंतर रहा।

प्रतीक कालिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखा चुनाव परिणाम, दिखा उत्साह

भाजपाईयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने जा रही सरकार को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा के ऑफिस के बाहर हरिद्वार रोड वैष्णो प्लाजा में एलईडी लगाकर चुनाव परिणाम से लगातार अपडेट ली। साथ ही जमकर आतिशबाजी तथा मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट जीतने पर समस्त मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार बहुमत में आने पर बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, कविता शाह, सरोज डिमरी, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय व्यास, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, रमेश अरोड़ा, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, जगावर सिंह, प्रवीन रावत, अभिनव पाल, जितेंद्र पाल पाठी, सोनू पांडे, जयंत शर्मा, संजीव पाल, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।