अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीडीए का पीला पंजा

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने बिना स्वीकृति अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं पर एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया है। प्राधिकरण की ओर से श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में यह कार्यवाई की गई। जिसमें गुपचुप तरीके से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने बताया कि प्राधिकरण की उपसचिव व उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के आदेश के बाद यह कार्यवाही की गई। बताया कि खैरीकलां में स्वामी प्रकाशानंद नामक व्यक्ति द्वारा करीब सात बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई। जबकि संजीव थपलियाल द्वारा तीन बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

कार्यवाही के दौरान सहायक अभिंयता सुरजीत सिंह, अवर अभिंयता संजीव जगूड़ी, मेघराज और वीरेंद्र खंडूरी उपस्थित रहे।

एमडीडीए ने अवैध निर्माण कार्यों को किया सील

एमडीडीए द्वारा अवैध रुप से किये जा रहे निर्माण कार्यो को आज सील किया गया। गौरतलब है कि लंबे समय से प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माण कार्यों को लेकर कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा था। प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की-
१. रविन्द्र ढींगरा द्वारा राम गोशाला गली, हरिद्वार रोड़ (लक्षमण झूला रोड) ऋषिकेश में अवैध रूप से लगभग 40x 30 फ़ीट में अवैध रूप से बनाये जा रहे ब्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया।
उपरोक्त कार्यवाही सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशों के अनुपालन पर सहा अभियंता अजय मलिक, अवर अभियंता महिपाल सिंह द्वारा थाना पुलिस फॉर्स की उपस्थिति में शांति पूर्ण रूप से संपन्न की गयी।

2. भंडारीबाग, मका मस्जिद के पास अशरफ द्वारा लगभग 60x 50 फ़ीट में विना अनुमति के आवासीय निर्माण किया जा रहा था जिसे संयुक्त सचिव राजा अब्बास के आदेशों के अनुपालन में सहा अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल तथा पुलिस की उपस्थिति में सील कर दिया गया।