विधायक अग्रवाल ने निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त गूल की मरम्मत के निर्देश दिए

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवाबवाला में गूल से लोगों के घरो में पानी आने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया। उन्होंने गूल मरम्मत तथा पानी की रोकथाम के लिये कदम उठाने को कहा।

बीती देर सांय पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल नवाबवाला में स्थानीय लोगों की समस्या को जानने पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल से सटी गूल जो सिंचाई विभाग के अंतर्गत आती है, उसमें से पानी ओवरफ्लो होकर स्थानीय लोगों के घरो में पहुंच रहा है, जिसके चलते रात्रिकाल में लोग अपने घरों में न रहकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाते है।

स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीर पाकर डा. अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर स्थिति जानी। उन्होंने पाया कि गूल की मरम्मत होने पर पानी की सही निकासी हो सकती है और पानी का उपयोग सिंचाई के कार्यों में किया जा सकता है, इससे पानी लोगों के घरों में भी नहीं पहुंचेगा।

डा. अग्रवाल ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र श्रीकोटी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गूल की मरम्मत शीघ्र की जाए। जिससे किसानों तथा आसपास के घरों में पानी पहुंचने की समस्या दूर हो। साथ ही गूल की व्यवस्था ठीक होगी तो स्वभाविक रूप से उसके पानी का उपयोग सिंचाई के कार्यों में होगा।

इस अवसर पर सोबन सिंह कैंतुरा, हरीश कक्कड़, अनिता राणा, सपना मल्ल, रेनुका क्षेत्री, संगीता गुरूंग, किशन थापा, जगदीश थापा, शकुन क्षेत्री, लक्ष्मी बहादुर, राजू भंडारी, पुष्पा मल्ल, विजय गुरूंग, रूकमणी थापा, जीत बहादुर, बुद्धि बहादुर थापा, सुशीला नेगी आदि उपस्थित रहे।

पद रहे या न रहे, जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगाः प्रेमचंद

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवाबवाला में एक कार्यक्रम के दौरान 40 स्ट्रीट लाइट तथा 10 लाख रूपये विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये विधायक निधि से देने के घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के इस्तीफे को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और पूर्व मंत्री के खिलाफ गलत माहौल बनाने वालों की आलोचना की।

नवाबवाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभावासियों ने उन्हें चौथी बार विजयी बनाया है, यहां की जनता ही उनका परिवार है और परिजनों के लिये हर वह कार्य करेंगे, जिससे विकास की धारा बहे। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के 18 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नगरीय क्षेत्रों की तरह हुआ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि पूर्व मंत्री के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा गलत प्रचार-प्रसार किया गया। जिससे डा. अग्रवाल की छवि को धूमिल किया जा सके। कहा कि उनकी यह कोशिश डा. अग्रवाल जी के इस्तीफे के रूप में सफल भी रही। श्री कैंतुरा ने ऐसे लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि विकास कार्य को बाधित करने का कार्य किया।

इस मौके पर ग्रामीण महिला रेखा थापा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सारे शब्द को गलत तरीके से परोसकर डा. अग्रवाल जी के खिलाफ गलत माहौल बनाया गया। जिससे चलते उन्हें बिना कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों 2027 में जनता ब्याज के साथ जवाब देगी और विधायक जी पुनः सत्ता में वापसी करेंगे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रायवाला सुरेंद्र बिष्ट, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, बलविंदर सिंह, अनिता राणा, दीपक थापा, रेखा थापा, महिला मोर्चा अध्यक्ष समा पंवार, शैलेंद्र रांगड़, समझना भंडारी, घनश्याम सैनी, राजकुमारी पंवार, लक्ष्मी बहादुर, अशोक थापा, राजू भंडारी, अतुल शर्मा, हरीश कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।