आखिरकार नवप्रभात व राजेन्द्र के सिर सजा कैबिनेट मंत्री का ताज

102a102

 

देहरादून।

उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत की सलाह पर नवप्रभात और राजेन्द्र सिंह भण्डारी को उत्तराखण्ड राज्य का कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया है।

राज्यपाल ने गुरूवार को राजभवन प्रेक्षागृह में आयोजित एक सादे समारोह में नवप्रभात, विधायक विकासनगर एवं राजेन्द्र सिंह भण्डारी, विधायक बद्रीनाथ को मंत्री पद हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह का संचालन मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह द्वारा किया गया।
नवप्रभात को कृषि व उद्यान और राजेन्द्र भंडारी को समाज कल्याण व परिवहन विभाग का दायित्व दिया गया है। बतातें चले कि लंबे समय से प्रदेश सरकार में कैबिनेट विस्तार की उम्मीद की जा रही थी। आखिरकार मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपनीे मंत्रिपरिषद का विस्तार कर ही दिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीा रावत, विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदये,ा, दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह, मंत्री प्रसाद नैथानी, दिनेश धनै, राज्यपाल के सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार ढौंडियाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।