कांग्रेस ने किया दिलीप सिंह बगियाल को सम्मानित


छिद्दरवाला में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सेना में अधिकारी बने दिलीप सिंह बगियाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिलीप ने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। युवाओं को दिलीप से प्रेरणा लेनी चाहिए। बताया कि दिलीप सेवानिवृत्त पूर्व फौजी सुरेश सिंह बगियाल के पुत्र हैं। उन्हें 20 जाट रेजीमेंट जयपुर में तैनाती मिली है।

सम्मानित करने वालों में किसान सहकारी समिति के सभापति पदम सिह बगियाल, फूल सिह बगियाल, भगत सिंह बगियाल, जगत सिह बगियाल, हरि सिह बगियाल, सुरेन्द्र बगियाल, रामसिंह बगियाल, अमन पोखरियाल, गोकुल रमोला, रविन्द्र राणा, मनोज पंवार आदि शामिल रहे।

कांग्रेस महासचिव ने विधायक पर बोला हमला, गुमराह करने का आरोप


कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने विस अध्यक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने नेपाली फार्म में धरना दिया। उन्होंने नेपाली फार्म पर प्रस्तावित टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्रीय विधायक व विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला बोला। कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रेसवार्ता कर नेपाली फार्म पर प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त किए जाने की घोषणा की गई। लेकिन अभी तक इस मामले में निरस्तीकरण आदेश लिखित में नहीं मिल पाया है।

उन्होंने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि निरस्तीकरण के सिर्फ एक आश्वासन पर उन्होंने जो फूल मालाएं पहनने व आतिशबाजी करने का कृत्य किया है वह निंदनीय है।

सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक प्रेमचंद के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में रायवाला मुख्य मार्ग पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। मौके पर राजपाल खरोला ने कहा विगत 4 वर्षों से क्षेत्र की सड़कों के बुरे हाल हैं एक तरफ केंद्र सरकार चीन के बॉर्डर पर सड़क बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ऋषिकेश के विधायक आर्मी कैंट एरिया रायवाला की सड़क नहीं बना पा रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता सड़क बनने की बाट जो रही है जहां एक तरफ रायवाला मुख्य मार्ग 4 ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर इसी मुख्य मार्ग से आर्मी कैंट एरिया के सभी रास्ते खुलते हैं इन रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।

उन्होंने विधायक पर रायवाला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई, तो अगला प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के घर के बाहर होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सतीश रावत, संदीप ध्यानी, प्रकाश पांडे, रमेश रांगड़, शंभू शंकर, विनोद कुमार, वीरपाल, विजयपाल पवार, कीर्ति सिंह, जगबीर नेगी, स्वरूप भंडारी, मुकेश रयाल, मेहरबान चैहान, प्रवीण बिष्ट, अजीत सिंह, मनीष व्यास, मानसिंह तोपतवाल, मनदीप कुमार, धनपाल, गजेंद्र, प्रवीण बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएंः राजपाल खरोला

Take BJP’s anti-people policies among the public: Rajpal Kharola
आगामी विस चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने विस चुनाव 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मौके पर ऋषिकेश विधानसभा को 15 सेक्टरों में बांट कर उनके प्रभारी नियुक्त किए। साथ ही उन्हें कार्ययोजना से अवगत कराया गया। 

प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब लगातार कार्य करने का समय आ गया है, पार्टी की नीतियों और प्रचार प्रसार को लेकर समय-समय पर बैठकें होगी। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जुटना है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं, पुराने साथियों को जोड़कर चलना है। साथ ही डोर टू डोर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अगली राज्य सरकार कांग्रेस की बनें, इसे उद्देश्य मानकर कार्य करना है। बैठक में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान, मदन शर्मा, दीपक जाटव, जितेंद्र पाल, किशोर गौड़, भारत शर्मा, दीपक ध्यानी, दीपक दरगन, राजीव शर्मा, प्रवीण गर्ग, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, आशीष रौतेला, अजय अग्रवाल, सोनू पांडे, अजय राजभर, अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह, आशु वर्मा, राहुल सेमवाल, कृष्णपाल, विजयपाल, धर्मेंद्र कुलियाल आदि उपस्थित रहे।