शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू होने पर लोगों ने किया मेयर का आभार

ऋषिकेश के पार्कों के कायाकल्प संबंधी मेयर अनिता ममगाईं के फैसले का ऋषिलोक काॅलोनी के लोगों ने स्वागत किया है। आज काॅलोनीवासियों ने मेयर अनिता ममगाईं से मुलाकात की और इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया।

मेयर अनिता ममगाई के कैंप कार्यालय में पहुंचे ऋषि लोग कॉलोनी समिति से जुड़े सदस्यों ने देवभूमि ऋषिकेश के पार्कों को सजाने और संवारने की घोषणा पर महापौर का अभिनंदन किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र के पार्क के जीर्णोद्धार के लिए वर्षों से समिति से जुड़े सदस्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे लेकिन इस और कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। जीर्ण शीर्ण अवस्था में पार्क के होने के कारण पार्क का उपयोग नही हो पा रहा था।

मेयर अनिता ने कहा कि शहर का चहुमुंखी विकास कराने के साथ-साथ विभिन्न कालोनियों में पार्कों को सजाने और संवारने के लिए भी निगम प्रतिबद्ध है। इसके लिए योजना बनाकर पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। शुरुआती चरण में 4 पार्को को थीम बेस्ड योजना के अंतर्गत उनका जीर्णोधार कराया जाएगा।

पार्को में, आकर्षक लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केन्द्र होगीं। बच्चों,बुजुर्गों, महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें इसपर खासा ध्यान दिया जायेगा।

अभिनंदन करने वालों में नवीन अरोड़ा, सत्यनारायण लेखवार, रजत बिश्नोई, राजकुमारी जुगलान, किरण जोशी, मधु भट्ट, दिनेश मुदगल आदि शामिल थे।

जगमग होंगे ऋषिकेश के पार्क, सड़कें भी चमकेंगे

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों की जगमगाहट के लिए आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच डिवाइडर पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइट लगाई जाएगी। वहीं ऋषि लोक कॉलोनी एवं गंगा नगर कॉलोनी के पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार किया जाएगा। इस बात की जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश शहर को जगमगाहट के लिए एमडीडीए के माध्यम से आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच 2 किलोमीटर दूरी में डिवाइडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइट एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से लगाई जाएगी।श्री अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि लोक कॉलोनी एवं गंगा नगर कॉलोनी के पार्कों को लगभग 25 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमडीडीए के माध्यम से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर विकास कार्यों को प्रारंभ किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ऋषिकेश अध्यात्म से ओतप्रोत एवं योग नगरी है जहां पर वर्ष भर श्रद्धालु एवं पर्यटक घूमने के लिए आते हैं ऋषिकेश शहर को चमक एवं जगमगाहट रखने के लिए डिवाइडर पर जगह-जगह एलईडी लाइटों की व्यवस्था की जा रही है एवं कॉलोनी के बीच स्थित पार्कों का भी सौंदर्यकरण किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोना कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा।उन्होंने कहा कि सड़कों के डिवाइडर पर एलईडी लाइट लग जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी।