किशोर की बयानबाजी से कांग्रेस को नुकसान

ऋषिकेश।
शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर सियासी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि किशोर उपाध्याय के बयानों से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा। कहा कि पीडीएफ अपना रास्ता खुद तय करेगी।
मुनिकीरेती में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पीडीएफ अध्यक्ष मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर पीडीएफ ने स्थिर सरकार दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ जाना है या नहीं, यह पीडीएफ की बैठक में तय होगा। 112पीडीएफ अपना रास्ता खुद तय करेगी। उसमें किसी का हस्तक्षेप मंजूर नहीं होगा। उन्होंने किशोर के बयानों को गलत ठहराया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पीडीएफ पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।