टिहरी बांध के विस्थापितों का आंदोलन खत्म

ऋषिकेश।
विगत पांच माह से टिहरी विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण भूमिधरी की मांग को लेकर पशुलोक क्षेत्र में अनशन कर रहे थे। टिहरी से पुनर्वास किए गए परिवारों की मांग थी कि उन्हें जमीनों का मालिकाना हक दिया जाए। वे अपनी मांग को लेकर पांच माह से पशुलोक क्षेत्र में धरना दे रहे थे। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला शासनादेश की प्रति लेकर धरना स्थल पर पहुंचे।
कांग्रेस नेता खरोला ने ग्रामीणों को शासनादेश की प्रति दिखाई। उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने पशुलोक क्षेत्र के विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार दे दिया है। राज्य सरकार ने भूमिधरी को लेकर शासनादेश कर दिया है। शासनादेश की प्रति देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस नेता खरोला ने ग्रामीणों को जूस पिलाकर अनशन से उठाया। ग्रामीणों ने शासनादेश कराने पर राजपाल खरोला का आभार जताया है।
मौकै पर हरि सिंह भंडारी, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, प्रवीन थपलियाल, बिजेन्द्र गुलियाल, वीरेन्द्र जोशी, प्रताप सिंह पंवार, सूरत सिंह राणा, विजयपाल, प्रताप सिंह राणा, धर्मेंद्र गुलियाल, सुंदर लाल बिजल्वाण, सुरेन्द्र सिंह राणा, शूरवीर सिंह नेगी, गंभीर सिंह, सुशीला तड़ियाल, पार्वती बुटोला आदि मौजूद थे।