ऋषिकेश।
गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश सह संगठन मंत्री भगवान कार्की ने गंगा किनारे विशेष धर्म के निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहाकि गंगातटों के आसपास इनके निर्माण को बर्दाश्त नही किया जायेगा। टो टूक शब्दों में कार्की ने प्रशासन को चेतावनी दी कि कुनाऊ गांव में गंगा किनारे विशेष धर्म का निर्माण नही होना चाहिये। उन्होंने बैराज रोड स्थित एक केन्द्रीय संस्थान में कार्यरत डॉक्टर की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये।
भगवान कार्की ने प्रशासन से वर्षों से अवैध रुप से हो रहे जंगलों के कटान और संदिग्ध लोगों की भूमिका की जांच की मांग भी की। मंच के कार्यकर्ताओं ने यूपी की तर्ज पर प्रदेश में भी कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की है। मौके पर संजीव चौहान, नवनीत राजपूत, विकास सेमवाल, भूपेन्द्र राणा, संजय भट्ट, बृजेश चतुर्वेदी, भरत लाल, गजेन्द्र नागर, राजू प्रजापति, जितेन्द्र धाकड़, मुकेश पांडे, पवनजय, राहुल त्रिपाठी, मुकेश, रामजी, मोहनलाल आदि मौजूद थे।