डेंगू के एक और टाइफाइड के तीन और नए मामले

ऋषिकेश।
ऋषिकेश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के चेहरों पर शिकन ला दी है। बुधवार को राजकीय अस्पताल में डेंगू का एक और नया मामला सामने आया। जबकि टाइफाइड के भी तीन नए मामले आए। हालांकि, मुहर्रम की छुट्टी के चलते अस्पताल की ओपीडी आधे समय तक ही चली।

102

मौसम में बदलाव के बावजूद शहर में डेंगू के मामले लगातार सामने आने से लोगों में दहशत बरकरार है। बुधवार को राजकीय अस्पताल की ओपीडी में 165 पंजीकरण हुए। डेंगू आशंका के चलते 28 मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए, जिनमें से एक सैंपल पॉजीटिव पाया गया। वहीं, 48 में से तीन मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। साथ ही 32 मरीजों की मलेरिया संबंधी जांच भी हुई। हालांकि, किसी भी मरीज में मलेरिया के लक्षण नहीं मिले। इधर, डेंगू के नोडल अधिकारी और फिजीशियन डॉ. महेश सैनी ने बताया कि वायरल पीड़ितों में चिकनगुनिया के भी कुछ लक्षण देखे जा रहे हैं। इस कारण मरीज शरीर के जोड़ और हड्डियों में दर्द की शिकायत से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन के बाद भी मच्छर जनित रोगों में कमी नहीं आ रही है।

राजकीय अस्पताल में बुधवार को ब्लड जांच के बाद एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि तीन मरीज टाइफाइड की चपेट में आए। इसके अलावा मलेरिया के सभी ब्लड सैंपल निगेटिव आए हैं।
-एसएस यादव, नगर संक्रामक रोग नियंत्रक

102

पालिका की सुस्ती आमजन पर भारी
ऋषिकेश पालिका की सुस्ती आम लोगों पर भारी पड़ रही है। शहर के सबसे व्यस्ततम त्रिवेणीघाट मार्ग पर बुधवार को सड़क के बीचों-बीच कूड़ा डलवा दिया गया। जब स्थानीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत की तो दोपहर बाद कूड़ा उठाने की बात कहकर पालिका प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया। लेकिन, व्यापारियों की ओर से लगातार शिकायत के बाद ही कूड़ा उठाया गया।