ऋषिकेश।
विश्व ह्दय दिवस पर ऑटोनॉमस कॉलेज के बीएससी-एमएलटी विभाग में ह्दय से संबधित जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
गुरुवार को विश्व ह्दय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने किया। कार्यशाला में बीएससी-एमएलटी के छात्र जावेद, हर्षवर्धन ने धूम्रपान और खानपान से ह्दय को होने वाले खतरों के प्रति सचेत किया। बायोकैमिस्ट्री विभाग की प्रवक्ता रिचा पंत ने हार्ट अटैक की जानकारी दी और बचाव के तरीके बताये।
कार्यशाला में छात्रों ने एक नाटक का मंचन भी किया। जिसमें गलत आदतों के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाया गया। बीएससी-एमएलटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुलशन ढीगरा ने छात्रों के प्रयास की सराहना की। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने छात्रों को गलत आदतों से बचने की सलाह दी।