सौहार्द बनाए रखने में त्यौहारों की महत्वपूर्ण भूमिका: हरीश रावत

हरिद्वार।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर में दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी को दीपावली एवं आगामी क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक जाति एवं धर्म के लोग रहते हैं, जो अनेकता में एकता का प्रतीक हैं। सभी वर्गों में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए त्यौहारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड देश में तेजी से विकास कर रहे छः राज्यों में सम्मिलित है। हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ एवं कांवड़ मेले का सबसे शानदार आयोजन किया गया। इस वर्ष चारधाम यात्रा ने भी नए कीर्तिमान स्थापित किया। राज्य सरकार गरीबों के कल्याण एवं महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हर वर्ग की महिलाओं के लिए कोई न कोई योजना चलाई है।
उन्होंने कहा कि महिला सहायता समूह, महिला मंगल दलों को इसी माह पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी यदि महिलाओं के समूह कोई रोजगार कार्यक्रम चलाना चाहते है तो उन्हें अलग से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। कहा कि किसानों का 90 प्रतिशत गन्ना भुगतान हो चुका है, शेष गन्ना भुगतान भी शीघ्र कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास कर रही है। सभी पात्र व्यक्तियों के पास तीन कार्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य हो।
101
इस अवसर पर पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, फादर एम दयाल, राव शेर मोहम्मद, चैधरी इस्लाम, राव अफाक अली, संदीप प्रधान, हाजी तहसीन अंसारी, पालिका अध्यक्ष चैधरी इस्लाम, मरगूब कुरैशी, फरमान खान, अजय मौर्य, चै0 आजादवीर, राव शेर मौहम्मद, डा0 संजीव जैन, मोनु प्रधान, दीपक पहलवान, मजाहिर हुसैन, विनोद प्रधान, नईम कुरैशी, भागमल, मरगूब कुरैशी, चै0 अथर सिंह, राजू शर्मा, अताऊर्रहमान, चै0 बीरसिंह, तुफैल कुरैशी, सुशील राठी, डा0 शराफत अंसारी आदि उपस्थित थे।