कारोबारियों ने कराया कीटनाशक दवा का छिड़काव

ऋषिकेश।
ऋषिकेश रियल एस्टेट एसोसिएशन ने कीटनाशक दवा छिड़काव के तीसरे चरण का अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को राजपुर विधायक राजकुमार ने अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान करीब आधा दर्जन मोहल्लों में दवा का छिड़काव किया गया।

109

हरिद्वार मार्ग स्थित एक संस्थान से दवा छिड़काव की शुरूआत की गई। इस दौरान राजपुर विधायक राजकुमार ने कारोबारियों की पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। इस दौरान शहर के हनुमंतपुरम, शांतिनगर, बनखण्डी, गंगा विहार, गंगानगर, सोमेश्वरनगर में दवा छिड़काव किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने बताया कि शहर में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए नगर पालिका ऋषिकेश को दवा उपलब्ध कराकर छिड़काव करवाया जा रहा है। अक्तूबर के पहले सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में मानव जौहर, राजीव खुराना, नितिन गुप्ता, दीपक चुग, वीरेन्द्र अरोड़ा, धीरज मखीजा, वीरेन्द्र जोशी, सरदार मंगा सिंह, प्रदीप गुप्ता, संजीव चौधरी, अशोक पाल, दीपक थापा, राजेश अरोड़ा, अजीत कंवल, विजय रावत आदि शामिल थे।