ऋषिकेश।
शहर के नो पार्किंग जोन में वाहन लगाये जा रहे है। बावजूद नो पार्किंग को लेकर पुलिस ने कई स्थानों में नो पार्किंग जोन को लेकर चेतावनी बोर्ड लगा रखे है। पुलिस बोर्ड को नजर अंदाज करके धड़ल्ले से वाहन पार्क करने से यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। रविवार को शहर के मुख्य मार्गों में स्थानीय दुकानदार व लोगों ने अपने वाहन खड़े किये। जिससे यातायात व्यवस्था पर खासा असर पड़ा। त्रिवेणीघाट, रेलवे रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, लाजपतराय मार्ग, हीरालाल मार्ग सहित नगर के आंतरिक मार्ग आढ़े तिरछे वाहनों से अटे रहे।
गौरतलब है कि पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़क में वाहनों को खड़ा नही करने की हिदायत दे रही है। कई लोग पार्किंग होने के बाद भी अपने घरों में गाड़ियां खड़ी नही कर रहे है। वहीं, बाजार की हालत भी दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। दुपहिया वाहनों की कतार सड़क में होने से जाम लग रहा है। विगत सप्ताह पुलिस ने शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग त्रिवेणी घाट से वाहनों की आवाजाही को लेकर सड़क में दुपहिया वाहन नही लगाये जाने की हिदायत दी थी। लेकिन उसके अगले रोज से ही लोगों ने वाहन खड़े करने शुरु कर दिये थे। रविवार को आलम यह रहा कि नो पार्किंग जोन में भी लोगों ने धड़ल्ले से वाहनों को पार्क किया।