बिग बॉस का पार्टनर है अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम: स्वामी ओम

ऋषिकेश।
नटराज चौक स्थित जीएमवीएन के अतिथिगृह में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी ओम ने कहा कि मैंने बीजेपी के लिए चुनाव में काम किया है लेकिन चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए सीएम से मिलने उत्तराखण्ड आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान देशद्रोही हैं। उन्होंने सलमान को पीटा था क्योंकि वह निर्माता से उगाही करते हैं। बिगबॉस में उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। वह तो मामले में सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस सीरियल में उनके सलमान खान पर पांच करोड़ 85 लाख रुपए बाकी हैं। स्वामी ओम ने कहा कि बीती 26 मार्च को पानीपत में उन पर हमला किया गया। बोले कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने दो बार राष्ट्रपति बनने के लिए मुझसे कहा। पूर्व पीएम ने मुझे दिल्ली में कोठी भी दी है लेकिन इस बार मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हूं।