वैशाली राणा मिस फेयरवेल और पवन कुमार मिस्टर फेयरवेल

एसआरएचयू मैनेजमेंट कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

ऋषिकेश।
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए और बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं की ओर से फेयरवल पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें एमबीए, बीकॉम ऑनर्स और बीबीए के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बीकॉम ऑनर्स फाइनल की छात्रा वैशाली राणा को मिस फेयरवेल और एमबीए फाइनल की छात्रा स्वाति थपलियाल को मिस स्पार्क चुना गया। वहीं एमबीए फाइनल के छात्र पवन कुमार को मिस्टर फेयरवेल का टाइटल मिला।
एसआरएचयू के हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के जूनियर छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कॉलेज में बिताए पलों को आपस में साझा किया। इसमें पुराने दिनों की यादों को याद करते हुए छात्र-छात्राएं भावुक हो उठे। जूनियर छात्र-छात्राओं ने सोलो, गढ़वाली, पंजाबी व गुजराती डांस की मनमोहक प्रस्तुति देकर विदाई समारोह को यादगार बना दिया। कॉलेज के डीन प्रोफेसर एसपी थपलियाल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर छात्रों ने गानों की प्रस्तुति दी जिसमें हम रहे ना रहे कल पल याद आएंगे ये पल, यादे याद आती हैं बाते भूल जाते हैं इन गाने गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ एसआर शर्मा ने छात्रों को जीवन का मूल्य बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।