वाहन की टक्कर से युवक की मौत

वाहन चालक मौके से फरार
रायवाला। अज्ञात वाहन की टक्कर से रायवाला मिडवे के समीप एक युवक की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार जसवंत सिंह (24) पुत्र कुवंर सिंह निवासी बरसोनी, घसयान, हाथरस उत्तरप्रदेश। गुरूवार की शाम रायवाला मिडवे के पास सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इस बीच पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रायवाला थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। बहरहाल आरोपी चालक की धरपकड़ को लेकर दबिश दी जा रही है। बताया कि युवक के पर्स में मिले आईडीकार्ड के आधार ऐरा कंपनी के रायवाला कार्यालय में काम करता था। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

103