टेक्स चोरी के आरोप में मंडी समिति ने जुर्माना भी वसूला
ऋषिकेश।
मंडी समिति के सचल दल ने बुधवार सायं नेपाली फॉर्म के नजदीक एक वाहन से पतंजली का घी टेक्स चोरी के आरोप में पकड़ लिया। पचास हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूलने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि पतंजली का घी तीसरी बार मंडी समिति ने टेक्स चोरी के आरोप में पकड़ा है।
मंडी समिति के सचल दल ने बुधवार देर सायं नेपाल फार्म के नजदीक वाहन संख्या यूके 08सीए् 2049 को रोका। वाहन में मैण् पतंजली एग्रो प्रालि हरिद्वार का गाय का देशी घी 2 कुन्तल 80 किलो, बासमति चावल 1 कुन्तल 50 किलो सामग्री थी। मंडी शुल्क से संबधित कोई कागज चालक के नही दिखा पाने पर मंडी सचल दल ने पचास हजार तीन रुपये का शुल्क वसूला। वहींए एक अन्य वाहन संख्या डीएल 1एलके 0178 विशाल मेगा मार्ट देहरादून जा रहा था, को भी सचल दल ने रोक दिया। वाहन में 3 कुन्तल 40 किलो बासमति चावल लदा था। अभिलेख नही दिखाने पर सचल दल ने दस हजार पांच सौ पिचानवे रुपये का जुर्माना वसूला।
मंडी समिति अध्यक्ष रामविलास रावत ने बताया कि सचल दल ने अलग.अलग तीन वाहनों से मंडी शुल्क के तेहत्तर हजार नौ सौ अड़तालीस रुपये की जुर्माना राशि वसूली। बताया कि सचल दल का अभियान आगे भी जारी रहेगा। सचल दल में मंडी सहायक चंद्रशेखर, किशन पाल सिंह, अनुपम सक्सेना, देवेन्द्र कुमार, भगवती सिल्सवाल, संजीव कुमार शामिल थे।