जनवरी के पहले हफ्ते में जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

बोले-मुख्यमंत्री-प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव लड़ने का निर्णय हाईकमान लेगा

ऋषिकेश।
मंगलवार को झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर में मीडिया से बातचीत में किशोर उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट देने वाले दावेदारो की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से दिल्ली में इसकी शुरुआत हो रही है। गुरुवार 29 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी। लिस्ट जारी करने से पहले पूरा होमवर्क किया जा रहा है। जिताऊ दावेदार को ही प्रार्टी टिकट देगी। मीडिया के सवाल पूछने पर कि क्या वह ऋषिकेश से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने जबाव दिया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे। फिलहाल उन पर विधानसभा में कांग्रेस को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।