हल्द्वानी।
सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद सरकार ने खनन को लेकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। कुमाऊ की सबसे बड़ी नदी लालकुआं की गौला नदी में गुरुवार से फिर खनन निकासी शुरू हो जाएगी होगी। खनन सुचारू करने के लिऐ वन विभाग ने गेटों पर खोदी खाईयां पाटने के साथ ही वन कर्मियों की तैनाती कर दी है। कांटों पर कंप्यूटर फिट किए जा रहे हैं इसके साथ ही ई- रवन्ना प्रणाली को अपडेट करना शुरू किया जा रहा है। सभी गेटों पर फिर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही किसी भी प्रकार का कोई अवैध खनन, नहीं हो इसके लिए वन विभाग व वन विकास निगम के कर्मचारियों को हिदायत दी गई है। वही वनक्षेत्राधिकारी गोला नदी चन्दन सिंह अधिकारी का कहना है कि कई निकासी गेटो पर अवैध खनन नहीं हो जिसके लिए कर्मचारियों को सख्त हिदायत दे दी गई है। किसी भी वाहन को अवैध खनन में लिप्त पाया गया तो उसका रजिस्टेशन रद्द किया जायेगा।