ऋषिकेश।
रविवार को परशुराम हॉल में आयोजित समारोह ग्रैंड पेरेंट्स डे के रूप में मनाया गया। इसका शुभारंभ स्वामी शांति धर्मानंद और प्रिंसिपल मीता चटर्जी ने किया। इसके बाद बच्चों ने शिव तांडव के साथ ही ‘जंगल-जंगल बात चली है’ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों ने रैंप पर चलकर अपना जादू भी बिखेरा। इस मौके पर विनय उनियाल, उमा किंगर, ज्योति ब्रेजा, डॉ. गगन शर्मा, डॉ. डीपी रतूड़ी, डॉ. ऋचा रतूड़ी, सभासद हरीश तिवाड़ी, ज्योति चौहान, सुधालिका भारद्वाज, ईशा तोमर, नैंसी शर्मा, अनिता कश्यप, गीता शर्मा, कृष्णा राजवंशी मौजूद रहे।