सीएम ने दिया टास्क, 15 दिसम्बर तक स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य पूरा करें

जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जाने वाले लोन की समीक्षा करें।
केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
लोन के लिए अनावश्यक आपत्ति लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बैंकर्स द्वारा कैंप लगाकर जन समस्याओं का समाधान किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक ली
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन देने का लक्ष्य रखा गया है, उस लक्ष्य को 15 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाय। संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स आपसी समन्वय स्थापित कर हर हाल में लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन दिये जा रहे हैं, उनकी प्रत्येक सप्ताह प्रगति समीक्षा की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन दिये जा रहे हैं, उनकी आम जन को जानकारी हो। इसके लिए जिलाधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जाय। एक ही जगह पर लोगों की लोन की समस्या का समाधान हो, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बैंक के अधिकारी कैंपों के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के साथ ही जिन योजनाओं में अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, लक्ष्य से अधिक लोन स्वीकृत करने के लिए प्रयास किये जाए। अनावश्यक आपत्तियां लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाय। बैंकों द्वारा आवेदन प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर लोन की सम्पूर्ण कार्यवाही की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर मिले। अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बढ़ाये गये लक्ष्य को भी समय पर पूर्ण कर लें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन स्वीकृति की स्थिति पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी निरन्तर बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, होम स्टे, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एन.यू.एल.एम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम, स्टैण्ड अप इण्डिया, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, एस. ए. मुरूगेशन, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के वरिष्ठ अधिकारी, वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

उत्तराखंड को केन्द्रीय मंत्री ने आपदा सहायतार्थ 22.5 करोड का चेक सौंपा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह द्वारा मंगलवार को श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ सी.एस.आर. के अंतर्गत 7 पॉवर पीएसयू के सौजन्य से संकलित कुल रू 22.5 करोड़ का चेक आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रदान किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में सचिवालय से वर्चुअल प्रतिभाग कर इस राज्य को प्रदान की गई सहायता के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर में अतिवृष्टि से उत्तराखण्ड को काफी नुकसान हुआ था। इस आपदा से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिला। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं ऊर्जा मंत्री आर. के सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र से हमें 3 हेलीकॉप्टर मिले जिसकी वजह से हम 500 से अधिक लोगों की जान बचा पाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से उत्तराखण्ड संवेदनशील राज्य है। हिमालयी राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं। उन्होंने कहा कि उतराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश के रूप में अग्रणी राज्य बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने श्री आर. के. सिंह का आभार भी व्यक्त किया।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे देश के लिए पूजनीय राज्य है। इस राज्य का अलग महत्व है। श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री आस्था के प्रमुख केन्द्र हैं। उत्तराखण्ड के विकास के लिए जो हो सकता है, सब किया जायेगा।
आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव सहयोग दिया गया। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। आपदा प्रभावितों के लिए दी गई इस सहायता के लिए उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ सी.एस.आर. के अंतर्गत 7 पॉवर पीएसयू द्वारा संकलित कुल 22.5 करोड़ रू की धनराशि का जो चेक प्रदान किया गया। उसमें एनटीपीसी द्वारा 8 करोड़ रू, आरईसी द्वारा 5 करोड़ रू., पीएफसी द्वारा 4 करोड़ रू., पीजीसीआईएल द्वारा 3.5 करोड़ रू., एनएचपीसी द्वारा 01 करोड़ रू. टीएचडीसी द्वारा 0.5 करोड़ रू.एवं एसजीवीएन द्वारा 0.5 करोड़ रू की धनराशि का सहयोग प्रदान किया गया है।

विभिन्न विकास कार्यों को सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत मठ लमकोठी मोटर मार्ग के कि.मी. 2 से 5 तक विस्तार कार्य हेतु रूपये 76.78 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 38.76 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 148.40 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत रानीगढ़ लैणी-बुढ़वा-सौड मोटर मार्ग का पीसी द्वारा डामरीकरण हेतु रूपये 389.22 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत गैंरखेत से लखमरा तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु रूपये 122.90 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत विभिन्न 2 मोटर मार्गों हेतु रूपये 392.38 लाख, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत वार्ड सं0-89 के मार्ग एवं नाली का निर्माण हेतु रूपये 241.93 लाख, विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अन्तर्गत वार्ड संख्या-66 के आंतरिक क्षतिग्रस्त मार्गों पर इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य हेतु 76.40 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
वहीं विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के अन्तर्गत पाली बैण्ड से पाली गांव तक हल्का वाहन मार्ग से मोटर मार्ग में परिवर्तन एवं मोटर मार्ग का विस्तार हेतु रूपये 50.17 लाख, विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के ही विभिन्न 5 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 233.97 लाख, विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत बांजबगड़-तेलना मोटर मार्ग के कि.मी. 9 का हल्का वाहन मार्ग से मोटर मार्ग में परिवर्तन एवं किमी 10, 11 एवं 12 तक नवनिर्माण कार्य हेतु रूपये 192.86 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अन्तर्गत ग्रीन सिटी कॉलोनी, बाजाली एन्क्लेव, कृष्ण विहार तथा डीएसपी चौक से आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य हेतु रूपये 265.33 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विश्वविद्यालय परिसर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से मिले

एबीवीपी ने पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में विज्ञान, कामर्स और कला संकाय में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से की है। साथ ही उनका कॉलेज में व्याप्त अन्य समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
कल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले स्व. पंडित ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा अनावरण में आए उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कालेज संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि का परिसर खुलने के बाद भी कॉलेज में तीनों संकाय में सीटें नहीं बढ़ी है। 12वीं पास छात्र कॉलेज में प्रवेश से वंचित नहीं हो इसके लिए तीनों संकाय में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाई जाए। साथ ही कालेज परिसर में शौचालय और बीएसी बिल्डिंग निर्माण, खेल मैदान में छात्राओं के लिए चेंजिंग रूम और प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एबीवीपी जिला प्रमुख विवेक शर्मा, नगर मंत्री अनिरूद्ध शर्मा, दीपक कुमार, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।

एम्स ऋषिकेश के भ्रष्टाचार पर कांग्रेस नेताओं ने बोला हल्ला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने आरोप लगाया है कि ऋषिकेश एम्स में दवा खरीद और कर्मचारियों की नियुक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है। कहा कि पीएमओ कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और मुख्यमंत्री को फर्जीवाड़े से अवगत कराया जाएगा। निर्धारित समय सीमा में घोटाले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस भूख हड़ताल करेगी और दोषियों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराएगी।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली डबल इंजन की सरकार के राज में ऋषिकेश एम्स में दवा खरीद से लेकर कई घोटाले हुए हैं। आउटसोर्स में नौकरी देने के नाम पर संबंधित एजेंसी ने घूस के रूप में रुपये वसूले। 11 महीने का एग्रीमेंट बनाकर कम वेतन दिया। उत्तराखंड के एमबीए एवं उच्च शिक्षित युवाओं की योग्यता की अनदेखी कर बाहरी लोगों को एम्स में ऊंचे ओहदों पर नियुक्त किया। जबकि स्थानीय युवाओं की योग्यता को दरकिनार कर चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति की। प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। कांग्रेस सभी घोटालों का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग उठा रही है। निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री से भी शिकायत की जाएगी। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल करेंगे। फिर भी सरकार नहीं चेती तो घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।
वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने एम्स की चिकित्सा सेवा को भी कटघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि एम्स ऋषिकेश में कोरोनाकाल में संक्रमण से ग्रसित कई लोगों को जीवन से साथ धोना पड़ा है। हमने कई साथियों को खोया है।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा और प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट ने कांग्रेस से दावेदारी पेश की है। उनकी दावेदारी को दून में बुधवार को स्क्रनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा।
पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, मदन नागपाल, राघव भटनागर, संजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

केजरीवाल के दौरे के बाद आप का बढ़ने लगा कुनबा

आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल के हरिद्वार में ऐतिहासिक रोड शो के बाद आपके पक्ष में माहौल गर्माने लगा है। ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामीण क्षेत्र में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आप का दामन थाम लिया।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने माल्यार्पण के साथ पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में आप के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर ही विकास किया जायेगा। उत्तराखंड के लोग आम आदमी पार्टी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रहे हैं। 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी की सीधी टक्कर होगी। आम आदमी पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि जन भावनाओं से जुड़ी हुई पार्टी है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में चंद्रप्रकाश, रितिका देवी ,नीतू ठाकुरी, शीतल ठाकुरी, राहुल कश्यप, सोम प्रकाश, कृष्ण कुमार ,अमित शाही, रवि कश्यप, राजकुमार, राजा, हेमा देवी, शांति देवी, संजय कुमार, सोनी सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार, रोहित गोयल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

विस अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात, निर्माण कार्यो का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग

ऋषिकेश में विकास कार्यों की घोषणा को लेकर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग उठाई है।
मंगलवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वहां पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर घोषणा भी हो चुकी है। इसलिये ओवर ब्रिज का शासनादेश शीघ्र जारी किया जाए, ताकि कार्य को गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के आईडीपीएल क्षेत्र में कृष्णानगर कॉलोनी लंबे समय से बसी हुई है, इसलिए इस कॉलोनी को न उजाड़ा जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग भी की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के सफल संचालन को लेकर भी चर्चा की।

ऋषिकेश विधानसभा में लगातार बूथों के गठन पर जोर दे रही कांग्रेस

आज ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के 96, 97, 98 बूथ संख्या में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बूथ कमेटी के गठन की प्रकिया को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये और मेरा बूथ मेरा गौरव नारे के साथ बूथ के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती को लेकर कार्य दिये गये हैं। बताया गया कि 18 वर्ष के नए मतदाताओं या जिनका नाम मतदाता सूची से वंचित रह गया हो उनकी भी खोज कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अभियान चलाये।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है। प्रदेश से लेकर अपने बूथ व जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देनी तय की जा रही है। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं। इसी लिए हमारा संकल्प है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस से जोड़कर उन्हें आने वाले चुनाव में अपने विपक्षी दलों से कैसे लड़ना है। उसके बारे मे पूर्ण रूप से बताया व उनसे सुझाव लिए जा रहे है। 18 वर्ष के युवाओं को उनके मत का महत्व व अधिकार समझाते हुए बताया कि वोट करना बहुत ही आवश्यक हैं और वोटिंग के अधिकार से ही हम सही जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं व अपने क्षेत्र के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बैठक में जगमोहन भटनागर ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के आने से प्रदेश से लेकर बूथ तक का कार्यकर्ता अपने आपको कांग्रेस से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये, ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े।
इस अभियान में चेतन कपरूवान, आदेश भटनागर, राजवीर तोमर, नरेंद्र कपरूवान, योगेन्द्र नेगी, मोहित तोमर आदि मौजूद थे।

आईडीपीएल कॉलोनी के लोगों को सताने लगा बेघर होने का डर

27 नवंबर को आईडीपीएल की लीज खत्म होनी है। ऐसे में आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को बेघर होने का खतरा सता रहा है। उन्होंने सरकार से आईडीपीएल कॉलोनी को न उजाड़ने की मांग की।
मंगलवार को आईडीपीएल परिसर में रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक आयोजित की। बैठक में सोसाइटी अध्यक्ष एके मजूमदार ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के समक्ष समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल वन भूमि पर है। इसी माह 27 नवंबर को लीज खत्म हो रही है। इससे आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, मजबूर और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहेगी।

सीएम से करेंगे मुलाकात
मंगलवार को आईडीपीएल बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सामुदायिक केंद्र आईडीपीएल में बैठक की। बैठक में समिति अध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। उनसे आईडीपीएल कॉलोनी को नहीं उजड़ने देने, आईडीपीएल को दोबारा संचालित करने सहित अन्य मांगें उठाई जाएंगी। मौके पर सुधीर चौधरी, एमएच साबरी, डीबी थापा, देवसिंह गुसाईं, यदुनाथ शर्मा, रामकिशोर शर्मा, बृजलाल झा, गुलाब सिंह रावत, पीएन सिंह, सुनील कुमार, सरदार रुपा सिंह, दीनानाथ राम आदि उपस्थित रहे।

पद्मश्री से सम्मानित अगुस इंद्र उदयन का तीर्थनगरी में सम्मान

गंगा गौ सेवा समिति के तत्वाधान में आज मुनिकीरेती में पद्मश्री से सम्मानित अगुस इंद्र उदयन का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मान किया। इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे ही मनुष्यों के द्वारा समाज को दिशा दी जाती है। उन्होंने कहा कि उदयन से प्रेरणा लेकर समाज के अंदर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही विस अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अल्ट्रा मैराथन के विजेता अतुल कुमार को भी सम्मानित किया।
गंगा गौ सेवा समिति मुनिकीरेती द्वारा प्रसिद्द समाज सेवी एवं पर्यावरण के प्रति चिंतनशील तथा महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने वाले पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में विस अध्यक्ष ने कहा कि उदयन के बाली और लोम्बोक में चार आश्रम हैं जो अहिंसा, मानवता और सत्यवादिता के गांधीवादी सिद्धांतों का पालन करते हुए मानव कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयन ने संस्थान सामाजिक मान्यताओं को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक मंचों के माध्यम से आम जनमानस के बीच में संवाद बनाने के लिए कार्य करते हैं। वहीं अपने संस्थान के साथ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के साथ मिलकर अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहा है। आपकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण भारत के राष्ट्रपति ने आपको पद्मश्री सम्मान से नवाजा है।
इस अवसर पर श्री शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी, पंडित रवि शास्त्री, बचन पोखरियाल, दिवाकर चौबे, निर्मला उनियाल, बीना जोशी, शैला खंडूरी, प्रतिमा रावत, रोशनी राणा, रूपा देवी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष डोभाल ने किया।