चार महिला ग्राम प्रधान को सम्मानित करेंगे पीएम

स्वच्छ भारत अभियान और शौचालय युक्त ग्राम सभा में श्यामपुर, खांडगांव, गौहरीमाफी व प्रतीत नगर ग्राम सभाओं का चयन

ऋषिकेश। दयाशंकर पाण्डेय
स्वच्छता अभियान को अपनी लगन और मेहनत से सफल बनाने वालों के सम्मान का सिलसिला शुरु हो गया है। अभियान में बेहतर कार्य करने वाली ऋषिनगरी की चार महिला ग्राम प्रधानों को अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के प्रधानमंत्री गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। चारों ग्राम प्रधान गांधीनगर गुजरात के लिए रविवार को रवाना हो गयी है।
रविवार को श्यामपुर ग्राम प्रधान शाकुंबरी बिष्ट, खांडगांव ग्राम प्रधान उदिना नेगी, गौहरीमाफी ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी व प्रतीतनगर ग्राम प्रधान शोभा रावत गांधीनगर गुजरात के लिए रवाना हो गये। आठ मार्च को अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी चारों ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय युक्त ग्राम के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित करेंगे। ये महिला ग्राम प्रधान गुजरात में कृषि, डेयरी, व जल संरक्षण आदि क्षेत्रों में हुए उल्लेखनीय विकास से भी रुबरु होंगी।
बता दें कि अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को गुजरात के गांधी नगर स्थित महात्मा मंदिर में महिला सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सम्मेलन में स्वच्छता अभियान मं सराहनीय कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रधानों को प्रतिभाग करने के लिए बुलाया गया है। जबकि खुले में शौच मुक्त गांवों की प्रधान भी इसमें प्रतिभाग करेंगी। आयोजन से पहले इन महिला प्रधानों को स्टडी टूर के लिए गांधी नगर में डेरी को ऑपरेटिव, जल संरक्षण, इरीगेशन, स्वयं सहायता समूह, खाद्य प्रसंस्करण, ई ग्राम खादी उद्योग के अलावा विकास से महकते गांवों का भ्रमण भी कराया जायेगा।

90 प्रतिशत घटा बजट, तैयारियों पर दिखा असर

ऋषिकेश।
उत्तराखंड में पर्यटन को आय का मुख्य साधन माना जाता है और ऋषिनगरी को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों में जुटा गढ़वाल मंडल विकास निगम बजट के अभाव में अपनी तैयारियों में पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 35 लाख रुपये के अनुमानित बजट के सापेक्ष निगम को मात्र दस लाख रुपये में ही काम चलाना पड़ रहा है।
अपना इंफ्रास्ट्रक्चर और कर्मचारियों की अच्छी संख्या होने के बाद भी निगम को योग महोत्सव में बड़ी कामयाबी नहीं मिली। इसके पीछे शासन द्वारा निगम को योग महोत्सव के बजट में भारी कटौती करना माना जा रहा है।
2015 में शासन से निगम को योग महोत्सव संपन्न कराने के लिए एक करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट मिला था। निगम ने भी योग महोत्सव को भव्य रूप देकर देश-विदेश से प्रतिष्ठित योग साधकों को बुलाया था लेकिन अगले वर्ष 2016 और 2017 में शासन ने बजट में 90 प्रतिशत की कटौती कर मात्र 10 लाख रुपये ही जारी किए जबकि निगम ने 35 लाख रुपये का अनुमानित बजट शासन से मांगा था।

गैंड़खाल दुर्घटना के मृतकों के परिवारों को सहायता

ऋषिकेश।
सोमवार को कैलाशगेट स्थित हंस कल्चरल सेंटर के ऋषिकेश ब्रांच कार्यालय में सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा ने इन चेकों का वितरण किया। यमकेश्वर गैंडखाल में जीप दुर्घटना में मारे गए 12 मृतकों के परिवार के सदस्यों को 25-25 हजार के चेक दिए गए जबकि 68 मेधावी छात्रों को 25 लाख रुपये के चेक बांटे गए।
सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शिक्षा के लिए प्रियंका चमोली को 33 हजार, प्रदीप सेमवाल को 55 हजार, पूनम नेगी को 28 हजार, संदीप गैरोला को 34 हजार, अजय रावत को 36 हजार, अरुण बुटोला को 40 हजार, मिता बडोला को 35 हजार, रोहन रावत को 36 हजार, तनुज को 42 हजार, रितिका ध्यानी को 72 हजार, सीमा रावत को 66 हजार रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए गए। मौके पर राजेन्द्र राणा, महावीर खरोला, सरिता भट्ट, सुशीला बिष्ट, ईश्वर गुप्ता आदि मौजूद थे।

पार्टी में दम है तो सभी इस्तीफा देने वालों को करें निष्कासित

भाजपा के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे निष्काषित नेता
इस्तीफा देने के बावजूद निष्कासन की कार्रवाई से हैं खफा

ऋषिकेश।
रेलवे मार्ग स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में निष्काषित भाजपा नेता जयदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन में पहली बार क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी नहीं की। विरोध के बावजूद टिकट आवंटित कर दिया गया जबकि भाजपाई किसी भी दूसरे व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहे थे। इसके लिए बाकायदा पार्टी को समय दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन भाजपाइयों को पार्टी से निष्काषित किया गया है, वे तो पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। इसके बावजूद निष्कासन की कार्रवाई की गई, इसलिए निष्काषित भाजपाइयों ने कोर्ट जाने का निर्णय लिया है।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि 700 भाजपाइयों ने पार्टी को इस्तीफा भेजा है लेकिन निष्कासित मात्र आधा दर्जन लोगों को ही किया गया। यदि पार्टी में दम है तो सभी का निष्कासन करे। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण ने कहा कि भाजपा के पास कार्यकर्ता ही नहीं बचे हैं। लगातार इस्तीफा देने का सिलसिला चल रहा है। सांसद प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने कहा कि भाजपा यदि 24 घंटे के लिए मिस्डकॉल नम्बर खोल दे तो उसे पता चल जाएगा कि क्षेत्र में कितनी नाराजगी है। इस अवसर पर श्रवण जैन, प्रदीप दुबे, अशोक पाल, राकेश पारछा भी उपस्थित थे।

टिहरी रियासत की उत्तराधिकारी बनी शिवजा कुमारी

ऋषिकेश।
टिहरी राजघराने के मुखिया महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बेटी शिवजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। बसंत पंचमी पर्व पर नरेंद्रनगर राजमहल में उन्होंने इसकी विधिवत घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राजघराने की सभी परंपराएं उनके बाद उनकी पुत्री शिवजा कुमारी के हाथों ही संपन्न होंगी। राजमहल में भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट की तिथि निर्धारित किए जाने के अवसर पर शिवजा कुमारी भी उनके साथ मौजूद रहीं। शिवजा कुमारी ने कहा कि राज परंपराओं के निर्वहन के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी। वह राजघराने की समस्त परंपराओं व मान्यताओं का विधिवत रूप से निर्वहन करेंगी।

पूर्व सैनिक संगठन ने उपनल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ने 23वां स्थापना दिवस मनाया

ऋषिकेश।
मंगलवार को रानीपोखरी स्थित हिमानी वेडिंग प्वाइंट में उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ने प्रदेश में राज्य सैनिक परिषद का गठन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। केन्द्रीय अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) ले. कर्नल गंगा सिंह रावत ने उपनल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सैनिकों के परिवारों को रोजगार देने के लिए उपनल का गठन कराया गया, लेकिन अपने मूल उद्देश्यों से उपनल भटक गया है। संगठन की वार्षिक पुस्तिका उपसास स्मारिका के 16वें संस्करण का विमोचन भी किया गया।
विधायक हीरासिंह बिष्ट ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्ता करने का आश्वासन दिया। कहा कि देश की सेवा करने वाले सैनिक अपने को उपेक्षित महसूस न करें। उन्हें गर्व होना चाहिए कि देश की सेवा करने का सौभाग्य उन्हें मिला है। संगठन ने विधायक के माध्यम से सीएम हरीश रावत को एक ज्ञापन भी भेजा। सैनिक शिरोमणि सम्मान से डीएस रावत, विक्रम सिंह भंडारी, अनीता चौहान, मीता रावत, विनय कंडवाल को नवाजा गया। कार्यक्रम में जेएस बसेड़ा, शकुंतला नेगी, रंजना देवी, गीता देवी, विरेन्द्र सिंह रावत, एमएस सकलानी को भी सम्मानित किया गया।

बोर्ड बैठक में गिनवाई अधिशासी अधिकारी की हाजिरी

तीन माह में 28 दिन ही उपस्थित रहे अधिशासी अधिकारी
नए ईओ की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजने पर बनी सहमति

ऋषिकेश।
गुरुवार को नगर पालिका के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा हुई। विभिन्न वार्डों के लाखों रुपये के निर्माण कार्यों को बोर्ड ने सहमति प्रदान की। बैठक में ईओ विजय प्रताप सिंह चौहान की कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जताई। बोर्ड ने ईओ का हाजिरी रजिस्टर मंगवाकर उनकी उपस्थिति की जांच करवाई।
ज्यादातर सदस्यों का कहना था कि ईओ नगर पालिका में बैठते ही नहीं हैं। बैठक में उनकी उपस्थिति जांची तो अक्तूबर में 14 दिन, नंवबर में आठ दिन और दिसंबर में छङ दिन ही ईओ साहब नगर पालिका में उपस्थित रहे। बोर्ड ने शासन को उनका ट्रांसफर करने और नए ईओ को नगर पालिका ऋषिकेश में लाने पर सहमति जताई।
पालिका सदस्यों ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर भी आरोप लगाए। बताया कि स्ट्रीट लाइट की समस्या बनी हुई है। लिखित शिकायत के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। भाजपा सभासद दल के नेता शिवकुमार गौतम और कर समिति के अध्यक्ष दीपक धमीजा ने कर अधीक्षक निशांत अंसारी पर कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। कहा कि एक ओर तो लोग भवन कर निस्तारण की फाइल जमा कर रहे हैं वहीं कर अधीक्षक बेवजह फाइलों को लटका रही हैं।
मार्च में आयोजित हुई बैठक में मासिक लेखा रिपोर्ट देने के निर्देशों का पालन नहीं करने पर भी बोर्ड ने नाराजगी जताई। बोर्ड ने जानना चाहा कि आखिरकार मासिक लेखा रिपोर्ट के बिना कैसे पालिका के खर्च का हिसाब किताब रखा जा रहा है। बोर्ड ने आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत नहीं करने को गंभीर माना। निर्णय लिया कि वित्त समिति के निर्देशों पर मासिक लेखा रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड सदस्यों को दी जाए। ईओ विजय प्रताप सिंह चौहान से फोन पर वार्ता करनी चाही लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।
109
सट्टे वाली गली
नामित सभासद ललित मोहन मिश्रा ने प्रस्ताव सख्या नौ के बिन्दु संख्या 10 पर आपत्ति जताई। प्रस्ताव में सट्टे वाली गली में नाली निर्माण को लेकर उन्होंने जानना चाहा कि शहर में सट्टे वाली गली कौन सी है। जिस पर लिपिकीय गलती सामने आई। नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने लिपिकीय त्रुटि को गंभीर माना। भविष्य में गलती होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

25 प्रतिशत वृद्धि करने की जानकारी दी
कर समिति ने भवन कर सुनवाई में अपने चहेतों पर निर्धारित 25 प्रतिशत से भी कम कर लगा दिया। जिससे नगर पालिका को राजस्व की हानि तो हो ही रही है। साथ शासनादेश का पालन भी नहीं हो रहा है। अब शासन ने नगर पालिका को भेजे निर्देश में 25 प्रतिशत कर वृद्धि करने के आदेश दिए। अब नगर पालिका के सभी भवन कर 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही कर जमा होंगे। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने बोर्ड बैठक में शासनादेश का हवाला देकर 25 प्रतिशत वृद्धि करने की जानकारी दी।

दूसरी बार निशाने पर ईओ
एक वर्ष में दूसरी बार नगर पालिका ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में किसी ईओ के खिलाफ शासन को प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव आया है। एक वर्ष पूर्व भी ईओ विजयप्रताप सिंह चौहान के खिलाफ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था। सूत्रों के अनुसार तब पालिकाध्यक्ष की कृपा ईओ पर बनी हुई थी, लेकिन इस बार बोर्ड के साथ ही कर्मचारी भी ईओ के नगर पालिका में नहीं बैठने के चलते परेशान हैं। आरोप है कि आवश्यक कार्य लटके हुए हैं। ईओ की कार्यशैली को लेकर सभी वर्गों में नाराजगी बनी हुई है।

कैजुअल सर्वे पर बनी सहमति
सर्वे में छूट गए प्लाट व भवन को कैजुअल सर्वे कराकर नगर पालिका में शामिल कराने पर सहमति बनी हुई है। बोर्ड ने सहमति जताई कि ऐसी सम्पत्ति को पालिका में शामिल कराने के लिए कैजुअल सर्वे कराया जाएगा।

प्रस्ताव गायब करने का आरोप
बोर्ड बैठक के लिए दिए गए प्रस्ताव ही गायब होने लगे तो नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर संदेह होने लगता है। गुरुवार को पांच सभासदों ने अपने प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नहीं होने पर आपत्ति जताई। जिस पर प्रस्ताव गायब होने की बात भी सामने आई। सभासद शिवकुमार गौतम, हरीश तिवाड़ी आदि ने अपने प्रस्तावों को मूल प्रस्ताव में शामिल करने की मांग की।

नोटबंदी का बुआई पर कोई असर नही: राधा मोहन सिंह

डोईवाला।
रविवार को डोईवाला स्थित गन्ना सहकारी समिति में ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल नेट बैंकिंग का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 40 किसानों को एसबीआई के सहयोग से नेट बैंकिंग से जोड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में नोट बंदी के बावजूद रवि की फसल की बुआई ज्यादा हुई है। आंकड़ा देते हुए बताया कि इस समय तक पिछले वर्ष किसानों ने दो लाख हेक्टेअर गेहूं की बुआई की थी जबकि इस साल नोट बंदी के बावजूद दो लाख 32 हजार हेक्टेअर गेहूं की बुआई की जा चुकी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। देश में तीन करोड 26 लाख किसानों को ऋण दिया गया है, वहीं देश में दो करोड से ज्यादा किसानों के पास क्रेडिट कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को नेट बैंकिंग से जोडा जा रहा है। नकदी रहित लेनदेन से किसान को फायदा पहुंचेगा। जिससे किसी प्रकार की चोरी या लूट की घटना से भी बचा जा सकेगा। 103
कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्ना समिति के अध्यक्ष ईश्वरचंद पाल ने की। कार्यक्रम में इफ्को के महाप्रबंधक योगेन्द्र कुमार, राज्य विपणन प्रबंधक इफ्को एचएफ सिंह, एसएस दलाल, रजनीश पांडे, नीरज कुमार, जेपी विकल, भाजपा परवादून जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी, ज्योति सजवाण, गंभीर सिंह राणा, रामेश्वर लोधी, संजीव सैनी, राजेन्द्र तडियाल, विजय बख्शी, मनोज काम्बोज, सम्पूर्ण सिंह रावत, संजीव लोधी, राजेन्द्र मनवाल, अब्दुल्ल रज्जाक, हरपाल सिंह सैनी, एअरटेल कंपनी के तेजस्वी आदि मौजूद थे।

रोडवेज कर्मियों की हड़ताल का आंशिक असर

हड़ताल के चलते चल पाईं सिर्फ 40 बसें

ऋषिकेश।
एक सूत्री मांग को लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के चलते ऋषिकेश में करीब 13 बसों के चक्के जाम रहे। जिससे सुबह के समय दिल्ली रूट पर यात्रियों को परेशानी हुई। दोपहर बाद यूपी रोडवेज की बसें पहुंचने से लोगों को राहत मिल गई। ऋषिकेश से प्रतिदिन दिल्ली रूट पर 28 बसें चलती हैं। गुरुवार को 13 बसें ही दिल्ली रूट पर चल पाईं। इससे सुबह के समय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूनियन के प्रांतीय प्रवक्ता विपिन कुमार चौधरी ने बताया कि वह आउटसोर्स कर्मचारियों को विनियमित करने की मांग कर रहे हैं। पहले भी शासन को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिस कारण कार्यबहिष्कार किया गया। बीते 16 अक्तूबर को भी यूनियन ने बसों का संचालन बंद किया था। जिस पर सरकार ने जल्द निर्णय लेने की बात कही थी।
104
यूपी रोडवेज ने काटी चांदी
हड़ताल के चलते यूपी रोडवेज ने ऋषिकेश से विभिन्न रूटों पर 100 से अधिक बसें संचालित की। दोपहर 12 बजे से यूपी की बसों का ऋषिकेश डिपो पहुंचना शुरू हो गया। यूपी निगम रात 11बजे तक ऋषिकेश से विभिन्न रूटों पर बसें संचालित करता है। उसकी सबसे अधिक 70 बसें दिल्ली, मेरठ रूट पर चलती है। गुरुवार को दोपहर बाद यूपी की बसें चलने से यात्रियों को राहत मिली।

नोट जमा कराने आए व्यापारी से अभद्रता का आरोप

ऋषिकेश।
देहरादून रोड स्थित पीएनबी की शाखा में शनिवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। बताया कि शुक्रवार को नगर के सीमेंट व्यापारी बैंक शाखा में पैसे जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने एक ही स्लिप पर दो हजार और अन्य नोटों की डिटेल भरी। जब उनकी बारी आई तो बैंक के कर्मचारी ने पैसे जमा करने से इनकार कर दिया। कर्मचारी ने नोटों की डिटेल अलग-अलग स्लिप पर देने की बात कही। इसी बात को लेकर व्यापारी और बैंक कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारी ने व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। 107
मामला बढ़ता देख बैंक मैनेजर ने व्यापारियों को भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरबीआई के निर्देशों को चस्पा कर दिया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की गलतफहमी न रहे। घेराव करने वालों में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष कोहली, महामंत्री जयदत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण जैन, सभासद अरविन्द जैन, मदन मोहन शर्मा, कांग्रेस नगर कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा, हर गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे।