डोईवाला।
रविवार को डोईवाला स्थित गन्ना सहकारी समिति में ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल नेट बैंकिंग का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 40 किसानों को एसबीआई के सहयोग से नेट बैंकिंग से जोड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में नोट बंदी के बावजूद रवि की फसल की बुआई ज्यादा हुई है। आंकड़ा देते हुए बताया कि इस समय तक पिछले वर्ष किसानों ने दो लाख हेक्टेअर गेहूं की बुआई की थी जबकि इस साल नोट बंदी के बावजूद दो लाख 32 हजार हेक्टेअर गेहूं की बुआई की जा चुकी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। देश में तीन करोड 26 लाख किसानों को ऋण दिया गया है, वहीं देश में दो करोड से ज्यादा किसानों के पास क्रेडिट कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को नेट बैंकिंग से जोडा जा रहा है। नकदी रहित लेनदेन से किसान को फायदा पहुंचेगा। जिससे किसी प्रकार की चोरी या लूट की घटना से भी बचा जा सकेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्ना समिति के अध्यक्ष ईश्वरचंद पाल ने की। कार्यक्रम में इफ्को के महाप्रबंधक योगेन्द्र कुमार, राज्य विपणन प्रबंधक इफ्को एचएफ सिंह, एसएस दलाल, रजनीश पांडे, नीरज कुमार, जेपी विकल, भाजपा परवादून जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी, ज्योति सजवाण, गंभीर सिंह राणा, रामेश्वर लोधी, संजीव सैनी, राजेन्द्र तडियाल, विजय बख्शी, मनोज काम्बोज, सम्पूर्ण सिंह रावत, संजीव लोधी, राजेन्द्र मनवाल, अब्दुल्ल रज्जाक, हरपाल सिंह सैनी, एअरटेल कंपनी के तेजस्वी आदि मौजूद थे।