श्री भरत मंदिर में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर, 306 यूनिट एकत्र हुआ

श्रीभरत मंदिर के दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 306 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 306 यूनिट में आईएमए के द्वारा 122 यूनिट, जौलीग्रांट हॉस्पिटल 140 यूनिट और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ने 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर का उद्घाटन हिमालयन हॉस्पिटल के कुलपति डॉ विजय धस्माना और निर्मल आश्रम के संत जोत सिंह महाराज और राम सिंह महाराज के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। श्रीभरत मन्दिर के महंत श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि रक्तदान से सड़क दुर्घटनाओं से ग्रस्त व्यक्ति, एनीमिया पीड़ित, गर्भवती महिलाओं आदि के जीवन को बचाया जा सकता है।

रक्तदान शिविर के संयोजक पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है, हमे प्रत्येक तीन माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान का कोई अन्य विकल्प नही है।

इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, मेयर अनीता ममगाईं, गीता कुकरेती, वरुण शर्मा, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह रावत, डीबीपीएस रावत, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, महन्त रवि शास्त्री, महन्त लक्ष्मण, जिला पंचायत संजीव चौहान, दीपिका शर्मा, हर्ष व्यास, पार्षद लव काम्बोज, चेतन चौहान, जयेश राणा, राकेश मियां, संजय बिष्ट, शकुंतला शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

एमआईटी ढालवाला में आजादी अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

अगले तीन दिनों तक एमआईटी ढालवाला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हस्तशिल्प कला जागरूकता कार्यक्रय आयोजित किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम की शुरूआत वस्त्र मंत्रालय सहायक निदेशक नलिन राय, एमआईटी निदेशक रवि जुयाल एवं डा. ज्योती जुयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

संस्थान के एनपी कुकसाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्प कला की सांस्कृतिक विरासत एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार से जोड़ना है।

भारतीय ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव अनिल चंदोला ने बताया कि हम सभी को अपनी संस्कृति और विरासत के संरक्षण हेतु स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। जिससे राष्ट्र के साथ साथ हम सभी स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित ही युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़ने के अपने उद्देश्य को पूरा करेगा।

संस्थान निदेशक रवि जुयाल आगंतुक अतिथियों एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और हस्तकला के प्रति जागरूकता जरूरी है। इससे वे अपनी संस्कृति से भी जुड़ेंगे। अपने अंदर के हुनर को निखारने का अवसर भी मिलेगा उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों में भी कला सीखने की ललक जागती है। उनके अंदर भी जागरूकता आयेगी और वे इस क्षेत्र में भी रोजगार पा सकेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल से प्रेरित है।

भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय से सहायक निदेशक नलिन राय ने कहा कि कार्यशाला में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित शिल्पी ने भी भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से हस्तशिल्प को आगे बढ़ाने की अपील की।

बीना पुंडीर शिल्पी अवार्डी ने भी बच्चों को हस्तशिल्प के प्रति जागरूक किया।विमल के द्वारा क्या क्राफ्ट बनता है और मार्केटिंग के द्वारा क्राफ्ट को आगे बढ़ने की अपील की। आयुषी गुप्ता फैशन डिजाइनर ने भी क्राफ़्ट को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को जागरूक किया।

आयोजित कार्यक्रम में डॉ ज्योती जुयाल, डा. प्रेम प्रकाश पुरोहित, राजेश चौधरी, गीता चंदोला, डॉ. रीतेश जोशी, रवि कुमार, शिल्पी कुकरेजा, हंस हस्तशिल्प कला से आकांक्षा डोबरियाल, देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट आयुषी गुप्ता फैशन डिजाइनर, बीना पुंडीर उत्तराखंड शिल्प रत्न धर्म लाल उत्तराखंड शिल्प रत्न, प्रेमलाल मास्टर क्राफ्ट, उषानकोठी उत्तराखंड शिल्प रत्न, शैलेश एच.पी.ओ. एन.पी. कुकशाल, जनसंपर्क अधिकारी और केपी लखेड़ा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

चारधाम यात्रा के संबंध में टिहरी एसएसपी ने दिए पुलिसकर्मियों को ये निर्देश…

जनपद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने चारधाम को लेकर कहा कि इस वर्ष यात्रियों के लिए पर्यटन पुलिस की तैनाती की जायेगी। ये पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी हरसंभव मदद करेंगे।

उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस का विशेष फोकस किया। कहा कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती और पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को एक साथ समन्वय बनाने की जरूरत है। ताकि यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े।

एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने अभिलेखों, मालखाना, शास्त्रागार गृह का निरीक्षण किया। बताया कि रात को गश्त बढ़ाने के भी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नरेंद्रनगर सीओ रविंद्र कुमार चमोली, थाना निरीक्षक रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी, शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत, कैलाशगेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

तमन्ना त्यागी की सुरक्षित वतन वापसी पर तीर्थनगरी में मना जश्न

यूक्रेन में फंसी तीर्थनगरी की तमन्ना त्यागी के सुरक्षित घर पहुंचने पर तमाम लोगों ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनको बधाई दी।

बता दें कि एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी अपने साथियों के साथ यूक्रेन में फंसी थी। तमन्ना यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिवस्क कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष की छात्रा है। उनके वतन वापसी पर उनके घर पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वतन वापसी पर उनका स्वागत कर पुष्पगुच्छ भेंट कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। रमोला ने कहा कि वह बड़े खुश हैं कि ऋषिकेश की बिटिया तमन्ना सकुशल अपने वतन आ गई है ऐसे ही हजारों हमारे छात्र अभी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें भी सरकार और तत्परता दिखाकर जल्द से जल्द सकुशल वतन में वापसी करवाएं।

स्वागत करने में बृजपाल राणा, दिनेश रावत, शैलन्द्र भंडारी, प्यारे लाल जुगरान, मनीष मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।

रूस के हमले में भारत ने अपने होनहार छात्र नवीन कुमार को खो दिया

यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। इस तरह से रूस के हमले ने भारत को भी जख्म दे दिया है। यूक्रेन युद्ध में पहले भारतीय नागरिक के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र का नाम नवीन कुमार (Naveen Kumar) है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यूक्रेन के खरकीव में आज सुबह हुए भीषण हमले में एक भारतीय स्टूडेंट (Indian Died in Kharkiv) की मौत की पुष्टि की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम गहरे दुख के साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह खरकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है।

हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैंप्रवक्ता ने बताया है कि विदेश मंत्रालय लगातार रूस और यूक्रेन के राजदूतों के साथ संपर्क में है और भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सुरक्षित रास्ता निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई छात्र अब भी खारकीव समेत दूसरे शहरों में फंसे हैं। रूस और यूक्रेन में मौजूद राजदूत भी इसी तरह के प्रयास में जुटे हैं। घरवालों की बढ़ीं धड़कनें टीवी रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सुबह बचाव अभियान के दौरान ही भारतीय छात्र रूस के हमले की चपेट में आ गया। जैसे ही यह खबर भारतीय मीडिया में आई यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिवारवालों की धड़कनें बढ़ गईं। लोग अपने बेटे-बेटियों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।एक रिपोर्ट में बताया गया है कि खरकीव स्थित गर्वनर हाउस पर सुबह 7 बजे के करीब जब कई छात्र खाने के लिए लाइन में लगे हुए थे, उसी दौरान हमला हुआ और नवीन की मौत हो गई।

खरकीव में सुबह जिस गर्वनर हाउस को रूस की सेना ने उड़ाया, उसी के पास नवीन खड़े थे। नवीन खरकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल के फोर्थ ईयर के छात्र थे। एक फोन उनके पास था, जिसके जरिए उनकी पहचान हुई।आज सुबह ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को जल्द से जल्द राजधानी कीव छोड़ने को कहा था। इसके बाद से ही लगने लगा था कि कीव में हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं और वहां भीषण हमले हो सकते हैं। रूस की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के वीडियो भी सामने आए। भारतीयों में भी टेंशन बढ़ती जा रही थी और दोपहर बाद रूसी हमले में भारतीय छात्र के मारे जाने की दुखद खबर आई।

स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन के पांच सदस्यों को मिला दोपहिया वाहन

ऋषिकेश खैरीखुर्द श्यामपुर स्थित स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन द्वारा आडवानी धर्मशाला में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला शामिल हुए व स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन जोकि हेल्थ और वेल्थ के लिए जागरूकता का कार्य करती है वह महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य करती है। सेमिनार में टीम के कुछ लीडर द्वारा उचित कार्यों के अचीवमेंट पुरस्कार दिए गए। जिसमें कार अचीवर पूनम गुसाई को सम्मानित किया गया।

सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर जयेन्द्र रमोला द्वारा संस्था के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रमोला ने संस्था को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से है, स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन लोगों की हेल्थ और वेल्थ का ख्याल रखती है और उन्हें जागरूक करती है, इस संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है, करोना काल मे जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां ठप गई थी , वहां नेटवर्क मार्केटिंग जैसी कंपनियों ने अपने स्तर से बहुत ग्रोथ की है, स्वाति हेल्थ सॉल्यूशन लोगों को रोजगार देने का काम भी करती है, महिला सशक्तिकरण के लिए इनके प्रयास सराहनीय हैं। सरकार द्वारा ऐसी ऐसी संस्थाओं के लिए अलग बजट बनाकर इन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनानी चाहिए।

कंपनी के सीईओ एसके सैनी ने सेमिनार की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे सेमिनार में जब अचीवमेंट अवार्ड दिए जाते हैं तो इससे दूसरे सदस्यों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और वह दुगनी मेहनत करते हैं।

सेमिनार में संस्था के 5 सदस्यों को दोपहिया स्कूटी से पुरस्कृत किया गया। जिसमें रुकमा देवी खंडेरी गांव पौड़ी गढ़वाल, मांडलु गांव निवासी सेत सिंह पुंडीर, ऋषिकेश श्यामपुर निवासी मनोरमा चमोली, दिनेश भंडारी व कैलाश चंद्र अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री सरोज डिमरी व अंजू बलोदी विशेष रूप से मौजूद रहे।

विकासनगर में छात्रा की स्कूल बस के अंदर मौत

सोमवार को देहरादून विकासनगर क्षेत्र में बाड़वाला में छात्र-छात्राओं ( 1 ापक कपमे ंे ेबीववस इने बवससपकमे जतमम)से भरी एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक छात्रा के मौत की खबर है। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर घायल हुआ है। घायल छात्र का जीवनगढ़ के अस्पताल में भर्ती है।

मिली जानकारी के अनुसार बाड़वाला स्थिति एक निजी स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकराई। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 12 साल की छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है।

स्पीकर ने तीर्थनगरी के युवक से वीडियो कॉल पर वार्ता की, यूक्रेन से वापसी का दिया भरोसा


स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन की राजधानी कीव में रंगोली रेस्टोरेंट में कार्यरत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के गौहरीमाफी निवासी हरि सिंह पुंडीर से वीडियो कॉल कर वार्ता की। उन्होंने हरि सिंह पुंडीर को घर वापसी के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर उन्होंने हरिसिंह पुंडीर से वहां के हालात भी जाने। साथ ही उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। कहा कि सरकार प्रत्येक उत्तराखंड वासियों को घर वापसी के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। उन्होंने पुंडीर को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही उनकी उत्तराखंड वापसी होगी। इस दौरान हरि सिंह पुंडीर के पिता राम सिंह पुंडीर, गौहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में फसे ऋषिकेश की गंगा नगर निवासी तमन्ना त्यागी एवं मधुर विहार गढ़ी रोड श्यामपुर की निशा ग्रेवाल को अन्य भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर तक बस में पहुंचा दिया गया है जल्द ही रोमानिया से भारत के लिए उन्हें एयर लिफ्ट किया जाएगा।

त्रिवेणी घाट सहित आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण को पुलिस ने हटाया


त्रिवेणी घाट सहित आसपास के बाजार में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या अब आम हो गई है। इसी समस्या को देखते हुए घाट चौकी पुलिस ने बाजार में उतरकर अतिक्रमण हटाया।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगत सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, मालवीय रोड, चाट वाली गली सहित पूरे बाजार क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया है। साथ ही दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल से मिले पूर्व स्पीकर कुंजवाल, हरीश रावत को लेकर कही ये बड़ी बात


पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान बातचीत में कुंजवाल ने कहा कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के पास राज्य के विकास को लेकर सोच और ठोस विजन है।

उत्तराखंड के हित के लिए वह हमेशा आगे रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश की जनता भी उन्हें ही चाहती है। आम लोगों से लेकर कार्यकर्ताओं तक की नजर में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हरदा ही पहली पसंद हैं। चुनाव से पूर्व हुए तमाम सर्वे में वह सबसे आगे दिखे। इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड की कमान हरीश रावत को ही मिलनी चाहिए।