होली मिलन पर कवियों की मनभावन प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

होली मिलन के अवसर पर कवियों की मनभावन व शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नगर विकास समिति ऋषिकेश द्वारा बनखंडी ग्राम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष कमला प्रसाद भट्ट ने व संचालन डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने किया। मेयर अनीता ममगाई ने आमंत्रित कवियों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया तथा स्नेह व समरसता के पर्व होली पर सभी नगरवासियों को बधाइयां संप्रेषित की।

कविवर डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने लगाकर गुलाल चेहरे पर हमको हंसा दिया, वरना हमारे चेहरे का रंग तो महंगाई ने कब का उड़ा दिया, प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। कवि शिवप्रसाद बहुगुणा ने शरद ऋतु की हो रही है विदाई, फाग के साथी होली की हुई अगुवाई, मनोज कुमार गुप्ता ने श्रंगों का त्यौहार है होली, खुशियों की बौछार है होली, की शानदार प्रस्तुति कर होली का संदेश दिया। दीपक दरगन ने देखो रे देखो आई रे होली, सबको मन को भाई रे होली तथा लोक गायक विनोद बिजल्वाण व हंसराज बलोदी ने गढ़वाली गीत की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में संयोजक मदन शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, मेजर गोविंद सिंह रावत, प्यारे लाल जुगलान, पार्षद बृजपाल राणा, शिव कुमार गौतम, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, राजकुमार अग्रवाल, रेनू नेगी, सरोजनी, सतीश शर्मा, रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे। फूलों की होली के साथ हैं होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।