फर्जी इनकम टैक्स की रेड, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर ऋषिकेश में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने के आरोप में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फजी सर्च वारंट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर में परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे कुछ लोग घर पर आए। जिन्होंने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आफिसर बताया। साथ ही घर में नकदी और ज्वेलरी होने की बात कहीं। दरवाजा खोलने पर पांच लोग घर में घुस गए। जिनमें एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने उनके घर को खंगालना शुरू कर दिया। घर से नकदी और ज्वेलरी समेटने लगे। संदीप ने खुद भी उनके साथ चलने की बात कही, तो उन्होंने मना कर दिया। उनसे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स के आफिस में आने को कहा। इस पर संदीप को कुछ शक होने पर उन्हें रोक लिया। उन लोगों ने ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी और नकदी और ज्वेलरी ले जाने लगे, इस दौरान आसपास पड़ोस के लोगों तक हल्ला पहुंच गया। उन्होंने एकत्रित होकर तीन लोगों को धर लिया। सूचना पुलिस को दी। वहीं इस तरह की घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन तीन लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत के लिया। इससे पहले एक महिला और व्यक्ति ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। उनकी उसकी पत्नी को मोबाइल भी अपने साथ ले गए।
पुलिस तीनों को कोतवाली में लेकर आई। जहां पूछताछ करने पर इनकम टैक्स की रेड का मामला फर्जी निकला। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपियों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र स्व. करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा, महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव, डिचाऊ कलां, नजफगढ़, दिल्ली, सुमित कुमार पुत्र विशरभर दत्त केशव निवासी गली नंबर 27 नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर के रूप में हुई है।