हाथ.पाव में सूजन, अकड़न, जोड़ों में दर्द, खुजली व चिकते पड़ने से वायरल पीड़ित परेशान

ऋषिकेश।
वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या दिन.प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गुरुवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 655 मरीज पहुंचे। पीड़ित मरीज हाथ.पाव में सूजनए सूजन, अकड़न, जोड़ों में दर्द, खुजली व चिकते पड़ने से परेशान थे। शंखनाद की टीम ने सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से बात की। बताया कि मौसमी वायरल में चिकन गुनिया के लक्षण दिखाई दे रहे है।
गुरुवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 33 मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर ब्लड की जांच की गयी। दो मरीजों में डेंगू पॉजिटिव मिला। दोनों मरीज शीशमझाड़ी स्थित किसी आश्रम के बताये जा रहे है। दोनों मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती है। 66 मरीजों की मलेरिया व 81 मरीजों की टाइफाइड जांच की गयी। जिसमें से 10 मरीज टाइफाइड से पीड़ित मिले।
फिजिशियन डॉ. ऋचा रतूड़ी ने बताया कि पीड़ित मरीज हाथ.पाव में सूजन, अकड़न, जोड़ों में दर्द, खुजली व चिकते पड़ने की शिकायत कर रहे है। पीड़ित मरीजों में हर दूसरा मरीज इस प्रकार की शिकायत कर रहा है। यह चिकन गुनिया के लक्षण है। बताया कि चिकन गुनिया मच्छर के काटने से होता है। इसके कारण महीनों तक जोड़ो में दर्द रहता है। वहींए वायरल पीड़ित मरीज प्राइवेट अस्पतालों का अधिक रुख कर रहे है। नगर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन दो हजार से अधिक बतायी जा रही है। चिकन गुनिया व डेंगू की आंशका के चलते मरीज प्राइवेट अस्पताल का रुख करना ज्यादा बेहतर समझ रहे है।

9rsk12
एमएसवीवाईएल के लिए सपंर्क करेगी आशा
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आशाएं नगर पालिका के वार्ड सदस्यों से सपंर्क करेंगी। कार्यक्रम संयोजक एसएस यादव ने बताया कि एमएसवीवाईएल के तहत नगर का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से आशा कार्यकत्रियों को नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के निर्देश दिये गये है। जिला प्रशासन ने पात्र व्यक्ति छूट न जायेए इसके लिए संपर्क करने को कहा है। बताया कि गुरुवार को चूना भट्टा बनखंडी में कैंप भी लगाया गया।

टीकाकरण जारी
प्रदेश में एएनएम के कार्यबहिष्कार का असर सरकारी अस्पताल में देखने को नही मिला। एनजीओ के माध्यम से संचालित एएनएम सेंटर व सरकारी अस्पताल में महिलाओं व नौनिहालों का टीकाकरण सुचारु रुप से चल रहा है।

सरकारी अस्पताल में गुरुवार को दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज शीशमझाड़ी टिहरी क्षेत्र के रहने वाले है। अलग जिला होने के कारण सीएमओ देहरादून कार्यालय को टिहरी सीएमओ को सूचना देने के संदर्भ में सूचित कर दिया हैए ताकि नरेन्द्रनगर स्वास्थ्य विभाग की टीम संबधित क्षेत्र में दवा छिड़काव कर सकें।
एसएस यादव संक्रामक रोग नियंत्रक सरकारी अस्पताल नगरी क्षेत्र ऋषिकेश।

पालिका की दवा बेअसर
नगर पालिका ऋषिकेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नियमित रुप से नगर के कई वार्डों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन लगातार वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से पालिका की दवा को लोग बेअसर बताने लगे है। वहींए सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि मायाकुंड क्षेत्र में टैंकर के द्वारा गुरुवार को दवा का छिड़काव किया गया।
105
भीड़ का दबाब अधिक रहा
सरकारी अस्पताल में गुरुवार को भीड़ का दबाब अधिक रहा। नतीजन मरीजों को बैठने के लिए जगह भी नही मिल पा रही थी। कई मरीज बीमार होने के चलते जहां जगह मिली वही बैठ गये। पहाड़ से आयी एक बालिका स्वास्थ्य खराब होने के चलते फर्श में ही चादर डालकर लेट गयी। नबंर देर से आने पर छोटी सी बालिका को नींद भी आ गयी।