होम क्वारंटीन का फॉर्म भरकर हेलमेट बेचता मिला युवक, मुकदमा

कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस से लेकर सरकार तक लोगों की जान बचाने को दिन-रात एक कर रहे है, जबकि कुछ लोग इस पर ध्यान देने की बजाए अपने नियमों का उल्लंघन कर रहे है। देहरादून में एक शख्स होम क्वारंटीन होने के बावजूद हेलमेट बेचता मिला, तो वहीं दूसरा शख्स घर पर ताला लगाकर गायब मिला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आईएसबीटी चौकी प्रभारी विवेक भंडारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राकेश गुप्ता ने 20 मई को बदायूं (उत्तर प्रदेश) से आकर चौकी आईएसबीटी पहुंचकर होम क्वारंटीन का फार्म भरा। इसके अनुसार उसे 14 दिन तक घर में रहना था। जांच करने पर वह आईएसबीटी चौक के पास सड़क किनारे हेलमेट बेचते मिला। पुलिस को पास आता देखकर राकेश गुप्ता भाग गया। होम क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दूसरा मामला प्रेमनगर से सामने आया है। उप निरीक्षक प्रवीण कुमार क्वारंटीन सेंटर मांडूवाला विधौली में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मांडूवाला प्रधान संदेश धीमान ने बताया कि 11 मई को सुरेश गुप्ता को बाहर से आने पर होम क्वारंटीन कराया गया था। लेकिन वह घर में नहीं है, उसके घर पर ताला लगा हुआ है।

पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि सुरेश गुप्ता 20 मई को ताला लगाकर कहीं चला गया था। तब से वह वापस नहीं आया है। दिल्ली से पहुंचे सुरेश गुप्ता के खिलाफ धारा-188 और आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।