अनियमितता व बिना लाइसेंस संचालित हो रही मीट की छह दुकानें सील

तीर्थनगरी में बिना लाइसेंस मांस बेचने वाले छह दुकानदारों की दुकानें प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में सील की है, जबकि इन छह दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। इन सभी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि आईडीपीएल से सटे क्षेत्रों में आज प्रशासन, पुलिस की मौजूदगी में वह पहुंचे। यहां बिना लाइसेंस और अनियमितता के मामले में छह मीट की दुकानों को उनकी ओर से नोटिस जारी किया गया है। बताया कि पूर्व में इन दुकानदारों पर फूड सेफ्टी अधिनियम में 25-25 हजार रूपए का जुर्माना किया जा चुका है। बताया कि मटन विक्रेता अनिल कुमार, दीपचंद कालामेटी की दो-दो दुकानें, जबकि इरशाद, एहजाद की एक-एक दुकानों को आज नोटिस दिया गया है।

वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा सहित पुलिस कर्मियों ने छह दुकानों को सील किया है। प्रशासन की टीम को इन छह दुकानदारों की ओर से न ही लाइसेंस दिखाया गया और न ही इस संबंध में नियमित तरीकें से कार्य किया जा रहा है।