नववर्ष पर कैबिनेट मंत्री ने कैंप कार्यालय में आए विभिन्न नागरिकों दी शुभकामनाएं

कैंप कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नव वर्ष पर मिष्ठान वितरित किया। इससे पूर्व दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर कैंप कार्यालय में क्षेत्र से आए हुए विभिन्न जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नए वर्ष का स्वागत उल्लास के साथ किया जाना चाहिए एवं संकल्प के साथ इस प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

कहा कि नव वर्ष हमें नए संकल्प नए उत्साह व उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है कि हिंदू नव वर्ष के मौके पर प्राकृतिक नवयोवन का संचार करती है और यह हमें उत्साह और उमंग के साथ देश और राष्ट्र हित में कार्य करने की प्रेरणा देती है।

कहा कि विगत दिनों संपन्न हुए चुनाव में ऋषिकेश विधानसभा ने भारी मतों से विजयी बनाया इसके लिए उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इन पाच वर्षों में उत्तराखंड देश में आदर्श प्रदेश के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान निरंजनी अखाड़ा के महाराज महंत रवि पूरी, शांति थपलियाल, सागर मनवाल पूर्व प्रधान, प्रवेश कुमार, राजकुमार, शिव कुमार, देवी भट्ट, सुधाकर भट्ट, चमन पोखरियाल, अमन कुकरेती, अरुण बडोनी, जयेश राणा आदि उपस्तिथ थे।