चोरी के सामान खरीदने और बेचने के आरोप में रेलवे पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


आरपीएफ पुलिस ने योगनगरी रेलवे स्टेशन से महंगे टोंटी व पुश काॅक सहित अन्य वस्तुओं की चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक नशे के आदी है।

आरपीएफ के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कई दिनों से योगनगरी स्टेशन से टोंटी चोरी की घटनाएं घट रही थी। ये दोनों रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के अंदर एमरजेंसी गेट से प्रवेश कर फिर अंदर से दूसरे दरवाजे खोल कर घुसते थे और फिर वहां पर महँगी टोंटियों को निकाल लेते थे। साथ ही पुश कॉक बटन भी चोरी कर लेते थे। बताया कि आरपीएफ टीम पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की शिकायतें आने के बाद सतर्क थी।

उन्होंने बताया कि चोरी के आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग ऋषिकेश और अंकित पुत्र रमेश निवासी नई जाटव बस्ती आशुतोष नगर ऋषिकेश के रूप में कराई। वहीं, चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी की पहचान फैजान पुत्र जमील अहमद निवासी परशुराम चैक शांति नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।