शूरवीर सिंह सजवाण निर्दलीय नामांकन भरेंगे कल

ऋषिकेश विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लेकर उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले सजवाण के निर्दलीय चुनाव लड़ने से ऋषिकेश सीट पर अब समीकरण फिर बदल गए हैं।
पृथक राज्य उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के बाद वर्ष 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण ने भाजपा प्रत्याशी संदीप गुप्ता को 863 मतों से शिकस्त दी थी। ऋषिकेश सीट से पहले विधायक बने शूरवीर सिंह सजवाण प्रदेश सरकार में सिंचाई मंत्री भी रहे। हालांकि वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सजवाण को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने 9077 मतों से पराजित किया था। वर्ष 2017 में कांग्रेस के शूरवीर सिंह सजवाण ने दावेदारी नहीं की। लेकिन वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सजवाण ने ऋषिकेश में सक्रियता बढ़ा दी। खुद को ऋषिकेश सीट से कांग्रेस का प्रबल दावेदार मानने लगे। ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर, छिद्दरवाला, साहबनगर, रायवाला में लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहे। दावेदारी प्रस्तुत करने के बाद पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिला। कांग्रेस ने ऋषिकेश सीट से जयेंद्र रमोला को टिकट दिया। इसके बाद से कांग्रेस में बगावत के आसार बन गए हैं। शूरवीर सिंह सजवाण और उनके समर्थक चेहरा बदलने की मांग पर अड़ गए हैं। हंगामे के बाद भी पार्टी की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर सजवाण ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। गुरुवार को शूरवीर सिंह सजवाण के लिए तहसील में नामांकन पत्र लेने पहुंचे समर्थक सोहनलाल रतूड़ी ने बताया कि सजवाण शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।