सदन में हमारा खुद का भी आचार-व्यवहार भारतीय मूल्यों के हिसाब से हो-पीएम

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संसद और राज्यों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के तीन-दिवसीय शताब्दी सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किया। 82वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। कोरोना की लड़ाई में सभी राज्यों ने एकजुटता के साथ काम किया जोकि ऐतिहासिक है।भारत 110 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर चुका है। यह समय अपनी सफलताओं को आगे बढ़ाने का है और साथ ही नए विजन के साथ नए नियम और नीतियां भी बनानी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सदन की परंपराएं और व्यवस्थाएं स्वभाव से भारतीय हों। हमारी नीतियां, कानून भारतीयता के भाव को, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करने वाले हों। सबसे महत्वपूर्ण, सदन में हमारा खुद का भी आचार-व्यवहार भारतीय मूल्यों के हिसाब से हो। पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है। भारत विविधताओं से भरा है।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधान मंडलों के समक्ष ज्वलंत विषयों पर चर्चा और संवाद के माध्यम से देश के सामने सर्वमान्य समाधान प्रस्तुत करने का दायित्व है जिससे लोकतांत्रिक परंपराओं और समृद्ध हो सके। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बदलते परिपेक्ष में हमने अपनी विधायी संस्थाओं में जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप नियमों और प्रक्रियाओं में भी परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रगतिशील कानून बनाने में जनप्रतिनिधियों के साथ जनता की सक्रिय भागीदारी बने ताकि आम जनता की आर्थिक सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सके।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायिका के पीठासीन अधिकारी के रूप में हमारा विशेष दायित्व है कि हम एक समर्थ सक्षम और सशक्त विधायिका के निर्माण का सामूहिक संकल्प लें जो 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप होने के साथ-साथ नई चुनौतियों का सामना करने में भी सफल हो।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दो दिवसीय सत्र के दौरान शताब्दी यात्रा समीक्षा और भविष्य के लिए कार्य योजना एवं पीठासीन अधिकारियों का संविधान, सदन और जनता के प्रति दायित्व विषय पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, विधानसभाओं के उपाध्यक्ष एवं विधानसभा के सचिव उपस्थित रहे।

विकास कार्यों के विस अध्यक्ष का इंदिरा नगर के लोगों ने किया स्वागत

नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत इंदिरा नगर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।
जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान विस अध्यक्ष अग्रवाल ने साढ़े चार साल में उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी। इस दौरान अग्रवाल ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा समुचित विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल के साथ ही स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने क्षेत्र वासियों के संग विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में कराये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधान डीबीबीएस रावत, संजय बिष्ट, पूर्व पंचायत सदस्य लोकेश कुमार, जग्गी पवार, अखिलेश कुमार, दीपक सिंह, श्यामसुंदर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा में आंतरिक सड़कों को बिछाया जा रहा जाल

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंतरिक सड़क मार्गों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईमानदारी से समान रूप से हर क्षेत्र का विकास कार्य रहे हैं और अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर अपने विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों जर्जर सड़कों का निर्माण कराकर लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने की भरसक कोशिश की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति, बिजली, सड़क का निर्माण, एबीसी केबल बिछाने, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने सहित अन्य विकास कार्य तेजी से हुए हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मांगें हैं, उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वाेपरि मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित है। इसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि इन्हीं कामों के आधार पर वह जनता के बीच जायेंगे। अग्रवाल ने कहा कि विपक्षी दल मुद्दाहीन राजनीति कर रहे हैं एवं जन भावनाओं से उनका कोई भी सरोकार नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी।
गुमानीवाला में आंतरिक मोटर मार्गाे के लोकार्पण के अवसर पर सतपाल राणा, संजय पोखरियाल, करण सिंह रावत, पूनम राणा, गणेश राणा, रतन सिंह रावत, सविता देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने भाजपा के संपर्क अभियान का किया शुभारंभ

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के वीरभद्र मंडल के मीरा नगर में स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के संपर्क अभियान हर घर भाजपा घर-घर भाजपा अभियान का प्रारंभ किया।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने अनेक दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं मीरा नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर पहुंच कर संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ। महिलाओं का सम्मान, सैनिकों का कल्याण, युवा शक्ति, स्वास्थ्य, पर्यटन, पर्वतीय क्षेत्रों का विकास, घर-घर शिक्षा, हर वर्ग को शिक्षा, कमजोर वर्ग का विकास, ग्रामीण एवं पंचायती विकास, किसान समृद्धि आदि विषयों को लेकर भाजपा प्रदेश के जनता के समक्ष अपना संपर्क अभियान चला रही है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि जनता में भाजपा के प्रति सकारात्मक संदेश है उन्होंने विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास नामक स्टीकर चिपका कर संपर्क अभियान का प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए केदारनाथ के उद्बोधन का हवाला देकर कहा है कि प्रधानमंत्री ने भी उत्तराखंड के लिए यह 10 वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण बताएं और कहा कि इन 10 वर्षों में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंच कर संपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, ऋषिकेश विधानसभा के विस्तारक मोहित राष्ट्रवादी, वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, जगदंबा सेमवाल, स्थानीय पार्षद एवं मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, राहुल, सुनील यादव, राहुल कुकरेती, दया सिंह, प्रमिला देवी, सदानंद यादव, माया घले, रणजीत, मोहित कुमार, बिंदु गुप्ता, राकेश कुमार, निर्मला उनियाल, मोहित प्रसाद, मेहर कुमार सिंह बिष्ट, तिलक सिंह, चौहान, अनार सिंह, रघुवीर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने संपर्क अभियान में भाग लिया।

राज्य आंदोलन के संस्मरण सुनाते हुए भावुक हुए विधानसभा अध्यक्ष

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलनकारीयों एवं शहीद हुए आंदोलनकारी के परिजन को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण आंदोलनकारियों के संघर्ष के बल पर हुआ है।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी शहीद सूर्य प्रकाश थपलियाल की माता सत्यभामा थपलियाल, वरिष्ठ आंदोलनकारी सत्येश्वरी मनुड़ी, शकुंतला नेगी, गंभीर सिंह, विजय रावत, बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय शास्त्री, जयंती नेगी को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य के निर्माण के लिए महिलाओं, पुरूषों एवं युवाओं का संघर्ष किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा है कि राज्य प्राप्ति के लिए अपने घर गृहस्थी के सारे काम निपटाने के बाद महिलाएं सड़कों पर उतरती थी और उत्तराखंड को अलग राज्य प्राप्त करने के लिए संघर्ष किया।
विस अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य आंदोलन कार्यों का सपना था कि पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ पर बने। उन्होंने कहा कि उनके विधान सभा अध्यक्ष के कार्यकाल में सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना कर आंदोलनकारियों का सम्मान करते हुए उनके सपनों को साकार करने का काम किया है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के लिए जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया है अब उनके सपनों को साकार करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 22 वें वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं। अब उत्तराखंड अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है, अब हमें विकास के नए नए आयाम स्थापित करने की आवश्यकता है।
विस अध्यक्ष ने राज्य निर्माण के दौरान चले आंदोलन के अनेक संस्मरण भी सुनाए जब मुजफ्फरनगर कांड की बात आई तो उनका गला भर आया। उन्होंने कहा है कि हमारे मातृशक्ति को अपमानित होना पड़ा परंतु उनके अपमान का बदला राज्य प्राप्त करके लिया। उन्होंने कहा कि अब हमें राज्य को और अधिक विकसित करने की आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने निष्ठा व ईमानदारी के साथ इस राज्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का भी स्मरण किया है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रण से उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई है। बाजपेई ने उत्तराखंड राज्य बनाया है एवं प्रधानमंत्री मोदी जी उसको संवारने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान अनिल कुमार, अनीता तिवारी, जयंत किशोर शर्मा, रविंद्र राणा, शंभू पासवान, माधुरी गुप्ता, पूर्व प्रचारक चित्रमणि, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, गौतम राणा, समां पवार, हेमलता चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने दिखाए उग्र तेवर

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
रविवार की सुबह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आप प्रभारी ऋषिकेश विधानसभा राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक के पांच वर्षों के कार्यकाल को लेकर उनके कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन के लिए निकले थे। कार्यक्रम की सूचना पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोयल घाटी से लेकर बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय तक जगह-जगह बेरोकेटिंग लगाकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जैसे आप कार्यकर्ता सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वीरभ्रद्र रोड़ पर पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया। मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ आप कार्यकर्ताओं की जबरदस्त नोकझोंक भी हुई। पुलिस प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता वापस लौट गए।
प्रदर्शनकारियों मे विधानसभा संगठनमंत्री दिनेश असवाल, सुनील दत्त सेमवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह, अजय रावत, हिमांशु नेगी, नीरज कशयप, पंकज गुसाईं, अश्वनी सिंह, चंद्रमोहन भट्ट, देवराज सिंह नेगी, कुलदीप राणा, गोविंद रावत, नरेंद्र सिंह, प्रभात झा, हिमांशु नेगी, कमलेश्वर जखमोला, जयेन्द्र प्रसाद, अंकित डबराल, गौरव दुबे, अश्वनी, दीपक कश्यप, मनमोहन नेगी, सत्येंद्र नेगी, अजय मिश्रा, खर्मबीर, ओम चौधरी, अजय ठाकुर, दिनेश क्षेत्री, रमेश यादव, मदन ठाकुर, राजीव कुमार, पुरुषोत्तम शाहू, शुभम कुकरेती, सौरव पुंडीर, शुभम देव, राहुल भंडारी, अमूल भाटी आदि शामिल रहे।

9 करोड़ से होंगे बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य, विस अध्यक्ष ने बैठक के बाद दी जानकारी

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सौंग नदी पर स्थित ग्राम गौहरीमाफी में 9 करोड रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संग बैठक के बाद दी।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटीय इलाकों पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नेपाली फॉर्म रायवाला में सौंग नदी के दाएं तट पर गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए नाबार्ड से 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जल्द ही गौहरीमाफी में सौंग नदी पर 1 किलोमीटर लंबाई की बाढ़ सुरक्षा दीवार कार्य का निर्माण प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि विगत कई समय से गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्य योजना के लिए वह लगातार प्रयासरत थे जिसके चलते उनके द्वारा इस संबंध में सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के संग कई बार बैठक भी की गई थी। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण होने से गौहरीमाफी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ठाकुरपुर, साहब नगर, गुमानीवाला बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं नहरों हेतु प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से ठाकुरपुर बाढ़ सुरक्षा कार्य, 4.93 करोड़ रुपए की लागत से साहब नगर बाढ़ सुरक्षा कार्य योजना, 3.41 करोड़ रुपए की लागत से गुमानीवाला में बंगला नाला बाढ़ सुरक्षा कार्य, 1.32 करोड़ रुपए की लागत से गौहरीमाफी नहर एवं पुरानी गूलों के पुनरुद्धार निर्माण की योजना, 1.77 करोड़ रुपए की लागत से हरिपुर नहर एवं पुरानी गूलों के पुनरुद्धार निर्माण की योजना एवं 3 करोड रुपए की लागत से रायवाला नहर एवं गूलों के पुनरुद्धार निर्माण की योजना नाबार्ड की स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई है जोकि अंतिम चरण में है, जिस पर शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को ठाकुरपुर, साहब नगर, गुमानीवाला में प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा कार्य योजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए निर्देशित किया। विस अध्यक्ष ने गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा कार्यों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार निर्माण कार्य करवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त न करने की भी हिदायत दी।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल एवं सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल मौजूद रहे।

श्यामपुर नंबरदार फार्म में जनसमस्यायें सुनकर मौके पर ही निस्तारण करवाया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुर के नंबरदार फार्म में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी है और मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण भी किया। इस दौरान विस अध्यक्ष अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपये एवं 1.50 लाख रुपये शौचालय निर्माण के लिए सहित 20 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।
श्यामपुर नंबरदार फार्म में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य विकास को धरातल पर उतारना होता है और उन्होंने हमेशा विकास को महत्व दिया है। परिणाम स्वरूप आज ऋषिकेश विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, श्री अग्रवाल ने कहा है कि चुनाव का समय नजदीक है इसलिए कुछ तथाकथित नेता जनता को बरगलाने का कार्य भी करेंगे।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि नंबरदार फार्म में आंतरिक मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है जबकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की योजनाएं संचालित की गई है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था प्रमुख होती है उन्होंने इन तीनों ही विभागों से व्यापक स्तर पर कार्य किया है। जिसका लाभ स्थानीय जनमानस को हो रहा है। विस अध्यक्ष ने कहा है कि नेपाली फ़ार्म तिराहे पर टोल प्लाजा को लेकर भी लोगों ने बेवजह का हंगामा किया परंतु वास्तविकता जनता के सामने है।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने विगत दिनो ऋषिकेश के सड़क मार्गाे के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की है। वह भी जल्द ही धरातल पर उतरेगी साथ में श्यामपुर फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाने के लिए भी उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया है, यह कार्य भी जल्द ही धरातल पर होगा।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैनूली, कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र जोशी, दीपक जुगलान, विक्रांत कंडवाल, मोहन पेटवाल, पदमा नैथानी, नीलम चमोली, पूर्णानंद पेटवाल, हर्षपति रयाल, सरदार सिंह पवार, लालमणि सिलस्वाल,भवानी दत्त डंगवाल, कुलानंद नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने आईडीपीएल और कृष्णा नगर कॉलोनी का मुद्दा सीएम के सामने रखा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल एवं कृष्णा नगर कॉलोनी की नवम्बर, 2021 में समाप्त होने वाली लीज़ से पूर्व वहां पर वर्षों से निवासरत क्षेत्रवासियों के आवास की समस्या पर सकारात्मक निर्णय लेने सहित अनेकों मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री आवास पर लम्बी चली वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत करते हुए कहा कि आगामी माह नवंबर में आईडीपीएल की लीज समाप्त होने से यह भूमि वन विभाग को हस्तांतरित होने पर लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे निवासियों के उजड़ने का भय व्याप्त हो गया है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि 18 सितंबर को ऋषिकेश में संपन्न हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान उनके द्वारा घोषणा के माध्यम से आईडीपीएल एवं कृष्णानगर के निवासियों को भूमि से बेदखल ना किए जाने के संबंध में आश्वस्त किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया कि आईडीपीएल एवं कृष्णानगर कॉलोनी को उजड़ने से बचाने के लिए सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों की समस्या का त्वरित निदान किया जाए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेपाली फार्म तिराहे का नाम यथावत रखने का भी आग्रह किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने का भी अनुरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया। इस वार्ता के बीच मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए सभी विषयों पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की बात कही।
साथ ही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच गैरसेंण में विधानसभा सत्र को आयोजित करने को लेकर भी चर्चा वार्ता हुई। वहीं भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जाने संबंधित विषय पर भी बातचीत हुई। आपको बता दें कि विगत दिनों एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पत्र सौंप कर विशेष निवेदन करते हुए भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का उद्घाटन किए जाने का आमंत्रण दिया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री द्वारा विचार किए जाने की बात कही गई थी।

विस अध्यक्ष बोले विधानसभा में आंतरिक सड़कों का हो रहा विकास

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहबनगर में जनता संवाद कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में विभिन्न आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईमानदारी से समान रूप से हर क्षेत्र का विकास कार्य कर रहे है एवं अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है।
पंचायत भवन, साहबनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया गया। अग्रवाल ने भी जनता के इस प्रेम एवं उत्साह को देखकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बुजुर्गों एवं महिलाओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान अग्रवाल ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना साथ ही उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मांगे हैं उन्हें वह पूरा कर रहे है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वाेपरी मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित होकर कार्यरत है। जिसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के कई स्थानीय लोगों ने संगठन की विचारधारा से जुड़ने का फैसला लिया जिनका विधानसभा अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया।
इस मौके पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रदेश प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, सत्यानंद बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अनीता राणा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष समा पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सिंह कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी, रोशन कुडियाल, आनंद सिंह कंडियाल, प्रिंस रावत, भूपेंद्र रावत, अंबर गुरंग, सुरेंद्र बिष्ट, भरत सिंह भंडारी, सुंदर सिंह कंडियाल, जगदंबा प्रसाद बडोनी, शैलेंद्र व्यास, ज्ञान सिंह रौथान, गीता रावत, सुशीला देवी, संगीता खत्री, मकानी देवी, मीना बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।