कांग्रेस ने 9 बूथों पर आज फिर चलाया सत्यापन कार्य

ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट का वितरण और जांच करने का कार्य किया गया। आज ग्रामसभा छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगीवाला व जोगीवाला माफ़ी के नौ बूथों पर कार्य किया गया। जिसमें सभी बूथ कमेटियों को वोटर लिस्ट सौंपी गई व उसमें सभी वोटरों के नाम व त्रुटियों को जांच करने के लिये कहा गया। इस प्रक्रिया में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा मौजूद रहे।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंच कर बूथ गठन के साथ कांग्रेस को 2022 के विधानसभा चुनाव में जिताने के लिये पूर्ण रूप से तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज बैठक कर हमने वोटर लिस्ट वितरण व जांच कार्यक्रम अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से घर घर जाकर मिलने का कार्य किया। लोगों से विधानसभा चुनाव में जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया।
रमोला ने बताया कि कांग्रेस से नये लोगों के जोड़ने के बाद उनको बूथों की जानकारी भी देने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं, युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाएं और युवाओं को ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने और राज्य में सरकार बनाने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हो गई है।
बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, पूरण चन्द रमोला, आशा सिंह चौहान, कुंवर गुसाँई, रवि राणा, अमन पोखरियाल, दीपक नेगी, मोहन डोबलियाल, प्रवीन बिष्ट, कमल बिष्ट, टीका राम व्यास, प्रीति नेगी, मनोज पंवार, हरभजन सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, राकेश बगियाल, सोहन सिंह थलवाल, राकेश गौड, कैलास नौटियाल, धन बहादुर, रोशन व्यास, रमेश चौहान, बादल थापा, विजय थापा, आशु नेगी सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे।

कांग्रेस ने शुरु किया, बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट जांचने का कार्य

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में आज बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को वितरण करने का कार्य किया गया। मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा उपस्थित रहे।
इस अवसर जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमनें बूथ स्तर पर पहुंच कर बूथ गठन के साथ-साथ बूथ पर वोटर लिस्ट वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य वोटर की पहचान करना, वोटर सूची में त्रुटियों का सुधार करना और छूटे वोटरों का नाम जुड़वाना शामिल है। हर मतदाता को मतदान कराने के लिए कांग्रेस यह मुहिम चला रही है।
रमोला ने बताया कि बूथ मज़बूती के साथ-साथ नये लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। जल्द ही सभी बूथों पर वोटर लिस्टों का सर्वे कार्य पूरा कर घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार शुरू किया जायेगा।
युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने प्रदेश में लगभग चालीस सीटों पर अपने कॉर्डीनेटर लगाये हैं जिनके माध्यम से बूथों पर कमेटियां बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये युवाओं व महिलाओं की टीम तैयार कर कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में बूथ स्तर पर कार्य लिया जायेगा।
बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र बेलवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, गुमानीवीला इकाई अध्यक्ष हीरा सिल्सवाल, जितेन्द्र त्यागी, ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल, सरोजिनी देवी, मंजू नाथ, शिवानी राणा, यशोदा राणा, स्वाती नौडियाल, शिवानी खत्री, हिमानी, पिंकी देवी, अनिस्का, आदित्य झा सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

ड्रेनेज सिस्टम नही होने से नगर क्षेत्र में पानी भरा-जयेन्द्र रमोला

गंगा का जल स्तर बढ़ने पर चन्द्रेश्वर नगर के तटीय क्षेत्रों के घरों पर लगभग तीन फीट पानी भर गया, जिसमे लोगों को घरों में आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़। वहीं, एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की समस्या को देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों से बात की।
जयेंद्र रमोला ने कहा कि लोगों के घरों में बार-बार पानी भरने से सरकार के दावों की पोल खुल रही है। सरकार सड़कों व ड्रेनेज सिस्टम पे लाखों रुपए खर्च करने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर हल्की सी बारिश में भी ऋषिकेश की सड़कों में पानी भर जाता है। इस लापरवाही का खामियाजा ऋषिकेश की जनता को बार-बार भुगतना पड़ रहा है।
रमोला ने बताया कि यही हाल ऋषिकेश के गौहरी माफ़ी ग्रामसभा का भी है, जहां हर वर्ष गांव चारों तरफ से पानी से घिर जाता है, जिसके कारण लोगों के घरों व फसलों सहित जान माल का भी खतरा भी बना रहता है। आज भी गौहरी माफ़ी ग्रामसभा में पानी आने से बहुत से लोगो की रैस्क्यू कर बचाया जा रहा है।
रमोला ने सरकार से मांग की कि इस बारिश से हुए नुकसान का मुआवज़ा सरकार प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द दे। मौक़े पर राजेश शाह, राजू गुप्ता, पिंटू प्रजापति, ज्योति हलदर, आदित्य झा, गौरव झा, संजय, राजकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

नगर निगम ऋषिकेश सीएम के आदेश को ही नही मान रहा-रमोला

नगर निगम ऋषिकेश की टीम चन्द्रभागा पुल के नीचे बनी झोपड़ियों को बिना नोटिस के तोड़ने पहुंची। टीम के साथ जेसीबी मशीन व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिसका एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विरोध किया, मौके पर विरोध बढ़ता देख नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने आरोप लगाया कि बार-बार नगर निगम प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गरीब लोगों को उजाड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुप चुप तरीक़े से कुछ लोगों के घरों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने टीम से इस बाबत सवाल जवाब किये और अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का आदेश दिखाने को कहा। जिस पर टीम के सदस्य बगले झांकते नजर आये। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि 2024 किसी भी गरीब को नहीं उजाड़ा जायेगा। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में भाजपा के ही सत्तारुढ नेता अपने ही सीएम की धज्जियां उड़ाते है। रमोला ने कहा कि अगर निगम प्रशासन या कोई और विभाग बिना आदेश के इस तरह ग़रीबों को उजाड़ने का काम करेगा तो हम उसका विरोध करेंगे। मौक़े पर विरोध बढ़ता देख निगम निगम की टीम व पुलिस बल वापस चला गया।

भाजपा सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई-रमोला

ग्रामसभा गुमानीवाला के रूषाफार्म में एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ स्तर पर महिलाओं व बुजुर्गों के साथ संवाद करते हुए भाजपा सरकार के विफल कार्यकाल और कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मज़बूती को लेकर कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है और महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान घर की महिलाएं है। खाद्य पदार्थों से लेकर गैसे के दाम आज आसमान छू रहे है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आम जनमानस का जीना दुसवार हो गया है।
रमोला ने कहा कि अब समय आ गया है मातृ शक्ति को जागना पड़ेगा और सबको एकजुट होकर भाजपा को 2022 में प्रदेश और 2024 में देश से उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बूथ जिला प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, सरोजिनी देवी, बसंती देवी, मीना कंडियाल, रोशनी देवी, दर्शनी रावत, शकुंतला देवी आदि बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।

सांस्कृतिक टोलियों का भी संरक्षण करे सरकार-रमोला

प्रतीत नगर ग्रामसभा में स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मन्दिर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने गढ़वाल महासभा (गढ़ भूमि सांस्कृतिक विकास चेरिटेबल ट्रस्ट) सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कीर्तन मंडली को दरी भेंट की। साथ ही आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम सबको हमारी संस्कृति व धर्म से जुड़े आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिये और ऐसे कार्यक्रमों में हर संभव मदद के प्रयास करने चाहिये। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों व कीर्तन से जुड़े लोगों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति व धर्म के विषय में जानकारी मिलती रहती है। यह अच्छा प्रयास है कि समय समय पर यहां की समिति व कीर्तन मंडली के माध्यम आस पास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलता है।
रमोला ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में भजन-कीर्तन तथा पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित मंडलियां होती हैं, जो रामलीला, कृष्णलीला, त्योहारों, उत्सवों, मेलों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में स्वयं के संसाधनों से प्रस्तुति देती हैं। धीरे-धीरे ये मंडलियां विलुप्त होती जा रही हैं। इनके उत्साहवर्धन के लिए हमें इनकी मदद करती रहनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार हर पौराणिक मन्दिरों को चिन्हित करें और इन मन्दिरों का जीर्णाेधार कर इनको सुंदर व भव्य बनाने के साथ साथ कीर्तन मंडलियों की मदद के लिये भी प्रयास करें।
कार्यक्रम में मोहन कण्डवाल, सतीश रावत, रवीन्द्र बिजल्वाण, दर्शन नेगी, गीता देवी, लता, राजमती पंवार, बबली देवी, रेखा थपलियाल, अंजू बडोला, संगीत उनियाल, देवकी देवी, सुधा नेगी, सावित्री, शोभा, अजय तड़ियाल, शुरवीर सिंह पंवार आदि लोग उपस्थित रहें।

खो-खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी का तीर्थनगरी में सम्मान

खो खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी इमरान को उड़ीसा से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौटने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज इमरान ने साबित कर दिया कि प्रतिभा को आगे बढ़ाने से नहीं रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इमरान ने ग़रीबी में रहकर भी स्वयं व खो-खो के शिक्षक नागेश राजपूत के प्रयासों से अपने को साबित किया है। इसीलिए आज यह युवा छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने नाम के झण्डे गाड़ रहा है। रमोला ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को हम सबको प्रोत्साहित करना चाहिये, ताकि ऐसे खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे।
खो-खो खिलाड़ी इमरान ने कहा कि मुझे मेरे परिवार का बड़ा सपोर्ट मिला है और इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे गुरू नागेश राजपूत का है जिनके सहयोग से मुझे आज राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
स्वागत करने वालों में नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल, गौरव यादव, लक्ष्मी कुलियाल, हिमांशु जाटव, आदित्य झा आदि मौजूद थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की रीति और नीति की जानकारी दी

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के नवाबवाला में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनसम्पर्क, बूथ कमेटी का गठन व सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं से संवाद स्थापित कर कांग्रेस से जुड़ने के लिये व कांग्रेस की मज़बूती को लेकर बैठक की। जिसके तहत महिलाओं के साथ संवाद किया गया और उनसे कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये व साथ ही आगामी चुनाव में कांग्रेस के साथ चलकर कांग्रेस की सफलता के लिये सब ने मिलकर आवाहन किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है। आज जनसम्पर्क के साथ साथ हमने सदस्यता अभियान के तहत आम जन को कांग्रेस से जुड़कर कार्य करने को कहा। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे का काम करेंगे। आज इस भाजपा सरकार में गरीब और गरीब हो रहा है, परन्तु सरकार केवल महंगाई करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है। इसलिये पूरे प्रदेश में कांग्रेस इस जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का करेंगी।
रमोला ने बताया कि कांग्रेस से नये लोगों के जुड़ने के बाद उनको बूथों की जानकारी दी जायेगी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देनी तय की जायेगी। ताकि हम मज़बूत बूथों की बदौलत चुनाव में जीत हासिल करें।
ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि बढ़ते रसोई गैस के दाम, खाद्य तेलों के दाम को लेकर आमजन में बहुत आक्रोश है, विशेषकर महिलाओं में। इसलिए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत कर महिलाओं को भी मज़बूती प्रदान करना है। इसीलिए हमने संकल्प लिया है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ रहे हैं, साथ ही हम वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं और महिलाओं को राजनीति में मुख्य धारा जोड़ना है ताकि वे आगे आकर कार्य करें और चुनाव के समय हर बूथ पर अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी रहे।
कार्यक्रम में ज़िला सदस्यता अभियान सदस्य जितेन्द्र त्यागी, भूरी देवी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, संध्या देवी, हेमलता, मकान बड़ौनी, अंजली कश्यप, पूनम थापा, कोमल, हरि बहादुर, जोगेन्द्र, लक्ष्मी चन्द, ज्योति देवी, राजरानी देवी, मनोरमा देवी, पीताम्बर देनी, मुस्सी देवी, सोनू, रूबी देवी, रीता देवी आदि मौजूद थे ।

आईडीपीएल क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार-जयेन्द्र रमोला

नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आवासीय कल्याण समिति द्वारा दिये जा रहे एक दिवसीय धरने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद कैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज आईडीपीएल में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में नाही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है। जबकि कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था, परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा, तो हम तैयार हैं।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट थे। जबकि धरना स्थल पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हाईवे पर कूड़ा लगा रहा स्वच्छ भारत अभियान को पलीता, कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने श्यामपुर ग्रामसभा में रेलवे फाटक के समीप हाईवे पर पड़े कूड़े को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार-प्रसार प्रसार में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। वहीं ग्रामसभा श्यामपुर में रेलवे फाटक के समीप हरिद्वार मार्ग के किनारे कूड़े का ढेर फैला है। मानसून सत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां कूड़े से भयंकर दुर्गंध उठने लगी है, जिस कारण यहां बीमारी व संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।यहां आने वाले पर्यटकों पर इसका योगनगरी ऋषिकेश की छवि का गलत प्रभाव पड़ रहा है। जो कि बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जुड़े को शीघ्र हटाने की मांग की एवं यहां कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा। जिस पर एसडीएम मनीष कुमार ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के निवारण के लिए निर्देशित किया।