एक राष्ट्र एक चुनाव एक महत्वपूर्ण विषय है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विषय को लेकर कृत संकल्प है। इस वर्ष उत्तराखंड के 33 महाविद्यालयों में एक ही दिन छात्रसंघ के चुनाव कराये गये। जो कि पूर्व में अलग-अलग दिन होते थे। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के आयोजन के दौरान कही।
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पीआरएसआई के गीत से हुई, इसके बाद नंदा राज जात यात्रा की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। पब्लिक रिलेशन सोसाईटी ऑफ इण्डिया देहरादून चौप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीआरएसआई के सभी सदस्यों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक ही समय पर चुनाव होने चाहिए। इससे देश व राज्यों के चुनावी खर्चें पर लगाम लगेगी, साथ ही समय भी कम लगेगा।